A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए का कैशबैक, ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ऑफर

iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए का कैशबैक, ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ऑफर

ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए तक का कैशबैक दे रहा है

iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए का कैशबैक, ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ऑफर- India TV Paisa iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए का कैशबैक, ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ऑफर

नई दिल्ली। iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने मंगलवार रात को अपने नए iPhone 8 को लॉन्च कर दिया है, इस लॉन्चिंग के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब iPhone 7 के साथ iPhone 6 की कीमतों में भारी गिरावट आ जाएगी। Apple अपने iPhone की कीमत घटाए इससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से अब भी आप iPhone 7 खरीदने पर 7,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।

Buying your favourite iPhone is now easier than ever! Pay w/ ICICI Bank credit card EMI & get a cashback upto ₹7000! https://t.co/KMbFRV2e8w pic.twitter.com/AXw3Tj5cK2

— ICICI Bank (@ICICIBank) September 13, 2017

देश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए तक का कैशबैक दे रहा है, हालांकि यह सुविधा सिर्फ EMI के जरिए पेमेंट करने वालों के लिए ही उपलब्ध है। EMI का विकल्प 6 महीने से लेकर 2 साल तक उपलब्ध है। ICICI बैंक के मुताबिक उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर 30 सितंबर तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ICICI बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक किसी भी पार्टिसिपेटिंग स्टोर पर जाकर 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने, 18 महीने या 24 महीने तक की EMI पर अपनी पसंद का iPhone खरीदा जा सकता है। iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 7 Red, iPhone 7 Red Plus की खरीद पर 7,000 रुपए तक का कैशबैक है जबकि iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone SE पर 5000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

Latest Business News