A
Hindi News पैसा गैजेट Reliance Jio जल्द देगी सबसे सस्ती DTH सर्विस, लीक हुई सेट टॉप बॉक्स की फोटो

Reliance Jio जल्द देगी सबसे सस्ती DTH सर्विस, लीक हुई सेट टॉप बॉक्स की फोटो

Reliance Jio अब DTH सर्विस में उतरने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट के बाद जियो देश में सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी।

Reliance Jio जल्द देगी सबसे सस्ती DTH सर्विस, लीक हुई सेट टॉप बॉक्स की फोटो- India TV Paisa Reliance Jio जल्द देगी सबसे सस्ती DTH सर्विस, लीक हुई सेट टॉप बॉक्स की फोटो

नई दिल्ली। DTH सर्विस लॉन्च कर Reliance Jio जल्द ही एक बार फिर से तहलका मचाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि यह सर्विस शुरुआत दिनों में फ्री हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती प्लान 49-55 रुपए और अधिकतम कीमत 200-250 रुपए तक हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: रिलायंस जियो ने एयरेटल पर लगाया बड़ा आरोप, हर रोज नहीं लग पा रही है लंबी दूरी की 2.6 करोड़ कॉल

लीक हुई फोटो

  • रिलायंस DTH सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है।
  • फोटो के लीक होने के बाद ऐसा माना जा सकता है कि यूजर्स को इस जल्द ही इस सर्विस का फायदा मिलेगा।
  • फोटो में DTH सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट भी दिखाई दे रहा है।
  • DTH सर्विस को लेकर पहले भी मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

DTH सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ हो सकती है लॉन्च 

  • रिलायंस जियो कंपनी ने 5 सितंबर, 2017 को जियो सिम लॉन्च करके डेब्यू किया था।
  • जियो यूजर्स की संख्या लगभग 7.5 करोड़ हो चुकी है।
  • कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है।
  • ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह DTH सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े: जियो की फ्री सर्विस पर टीडीसैट ने ट्राई से मांगा स्पष्टीकरण, 15 फरवरी तक का दिया समय

ऐसे हो सकते है नए प्लान

  • मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Jio के नए प्लान कुछ ऐसे हो सकते है।
  • JIO DTH Basic Home Pack
  • JIO DTH Gold Pack
  • JIO Silver DTH Plans
  • JIO Platinum Pack for DTH
  • JIO DTH My Plans (Customize Channels according to you)
  • JIO DTH South India Plans
  • JIO DTH North India Plans
  • JIO DTH East India Plans
  • JIO DTH West Region Plans

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित Jio के टैरिफ प्लान

सबसे अलग है DTH सेट-टॉप बॉक्स का डिजाइन 

  • जियो DTH सेट टॉप बॉक्स का डिजाइन अन्य कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स से पूरी तरह अलग है।
  • इसे गोल डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर की तरह बनाया गया है।
  • इसका फ्रंट कैसा है ये तो फोटो में नजर नहीं आ रहा, लेकिन बैक साइड में S/PDIF पोर्ट, HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और एक LAN पोर्ट दिया गया है।
  • इसके साथ पावर के लिए DC IN लाइन कनेक्टर भी है। बॉक्स ऊपर की तरफ से पूरी तरह प्लेन है।
  • आपको बात करें Jio DTH के रिमोट की तो इसमें सबसे ऊपर म्यूट और पावर के बटन दिए गए हैं।
  • उसके नीच सिलेक्ट Key और OK का बटन है।
  • इसके ठीक नीचे बैक, वाइस सर्च के साथ वॉल्यूम और चैनल Key दी हैं।
  • सबसे आखिर में चैनल की नंबर्स Key दी हैं।
  • रिमोट में सभी Key एक-दूसरे से दूर हैं, ताकि इसे यूज करने में आसानी हो।
  • रिमोट काम कर रहा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए टॉप में एक LED इंडिकेटर भी है।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए क्‍या होता है ATM पर लिखे नंबरों का मतलब 

ATM card number

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इंटरनेट पर आधारित होगा सेट टॉप बॉक्स!

  • जियो DTH सेट टॉप बॉक्स के बैक साइड में LAN पोर्ट दिया गया है।
  • ऐसे में हो सकता है कि यूजर इस पोर्ट की मदद से टीवी पर इंटरनेट का मजा ले पाए।
  • वहीं, रिमोट में वॉइस सर्च का बटन भी है।
  • ये सर्च गूगल वॉइस की तरह काम करेगा।
  • यानी वॉइस कमांड के जरिए यूजर सर्च कर सकता है।
  • इस फीचर को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि इससे इंटरनेट एक्सेस में मदद मिले

Latest Business News