A
Hindi News पैसा गैजेट Flipkart पर आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy S8 Plus का मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट

Flipkart पर आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy S8 Plus का मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट

Samsung ने भारत में Galaxy S8 Plus का नया वैरिएंट मिडनाइट ब्‍लैक 128GB लॉन्च किया है। इसे आज Flipkart पर प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

Flipkart पर आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy S8 Plus का मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट- India TV Paisa Flipkart पर आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy S8 Plus का मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने 19 अप्रैल को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च किए थे। अब, कंपनी ने भारत में Galaxy S8 Plus का नया वैरिएंट मिडनाइट ब्‍लैक 128GB लॉन्च किया है। इसे आज Flipkart पर प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। सैमसंग Galaxy S8 Plus की कीमत 74,990 रुपए है। वहीं, कंपनी Galaxy S8 Plus वर्जन के साथ वायरलैस चार्जर फ्री दे रही है।

यह भी पढ़ें :बेंचमार्क साइट पर लिस्‍ट हुआ One Plus 5, परफॉर्मेंस में Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे

अप्रैल में Samsung ने भारतीय बाजार में Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च किया था। दोनों स्‍मार्टफोन्स को क्रमश: 57,900 और 64,900 रुपए की कीमत पर पेश किया था। वैश्विक स्‍तर पर इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी के साथ पेश किया गया था। लेकिन, भारत में इन फोन्स को Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें : Flipkart पर आज शुरू होगी Yu Yureka Black स्‍मार्टफोन की बिक्री, 4GB रैम और 13MP कैमरे से है लैस

Samsung Galaxy S8 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S8 Plus में 6.2-इंच का सुपर AMOLED क्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आ​धारित इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसमें दो सिम या फिर एक माइक्रोएसडी और एक सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

इस स्‍मार्टफोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के इस फोन में में 12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिसप्ले की सुविधा दी गई है।

Latest Business News