Hindi News पैसा गैजेट ओप्‍पो ने भारतीय बाजार में पेश कर दिया ए83 (2018) स्‍मार्टफोन, शाओमी नोट 5 प्रो को देगा टक्‍कर

ओप्‍पो ने भारतीय बाजार में पेश कर दिया ए83 (2018) स्‍मार्टफोन, शाओमी नोट 5 प्रो को देगा टक्‍कर

चीनी मोबाइल कंपनी ओप्‍पो ने अपना नया स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन ए83 (2018) नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने इससे पहले भी ए83 स्‍मार्टफोन को 13990 रुपए में लॉन्‍च किया था।

<p>Oppo</p>- India TV Paisa Oppo

नई दिल्‍ली। चीनी मोबाइल कंपनी ओप्‍पो ने अपना नया स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन ए83 (2018) नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने इससे पहले भी ए83 स्‍मार्टफोन को 13990 रुपए में लॉन्‍च किया था। नया फोन इसी का अपग्रेड वर्जन है। लेकिन इसकी कीमत 2000 रुपए बढ़ गई है। अब यह फोन 15990 रुपए में मिलेगा। इस कीमत पर फोन की सीधी टक्‍कर भारतीय बाजार में पहले से ही अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे रेडमी नोट 5 प्रो और वीवो वी7 के अलावा सैमसंग ऑन7 प्राइम से होगी।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो ओप्‍पो ने इस स्‍मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440x720 पिक्सल का है। इसका स्‍क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। ओप्‍पो के मुताबिक यह ए सीरीज के तहत ए83 स्मार्टफोन के बाद दूसरा ऐसा हैंडसेट है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इन बिल्‍ट स्‍टोरेज 64 जीबी की है। यूजर के पास फोन की मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया जा रहा है।

ओप्‍पो के सभी फोन की असली खासियत इसके कैमरे होते हैं। यही खासियत ओप्‍पो ए83 (2018) में भी है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा सेल्‍फी को और भी खू‍बसूरत बनाने के लिए स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इस तकनीक की मदद से फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फ़ीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। पावर बैक अप के लिए कंपनी ने फोन में पावर बैकअप के लिए 3180 एमएएच की बैटरी दी है।

Latest Business News