A
Hindi News पैसा गैजेट Oppo ने के सीरीज का पहला स्‍मार्टफोन K1 किया लॉन्‍च, कीमत है इसकी 16,990 रुपए

Oppo ने के सीरीज का पहला स्‍मार्टफोन K1 किया लॉन्‍च, कीमत है इसकी 16,990 रुपए

इस स्मार्टपहफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो एआई क्षमताओं से लैस है।

oppo k1- India TV Paisa Image Source : OPPO K1 oppo k1

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता Oppo ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी नई के सीरीज को पेश किया। इस नई सीरीज के तहत कंपनी ने यहां पहले फोन K1 को लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 16,990 रुपए है।

ओप्‍पो के1 में एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ 6.41 इंच की स्‍क्रीन है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन में 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर भी है।

ओप्‍पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्‍टर विल यांग ने कहा कि विश्व‍स्‍तर पर सफल रहे के सीरीज के तहत यहां के1 हमारा पहला स्‍मार्टफोन है और भारत में के सीरीज के लिए हमनें मल्‍टी-चैनल रणनीति को अपनाया है।

इस स्‍मार्टपहफोन में 25 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्‍सल व 2 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा है, जो एआई क्षमताओं से लैस है। यह फोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 660 चिपसेट से सुसज्जित है और इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह डिवाइस ओप्‍पो के ऑपरेटिंग सिस्‍टम कलरओएस 5.2 पर रन करता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है।

कंपनी ने बताया कि ओप्‍पो के1 12 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा और यह पियानो ब्‍लैक एवं एस्‍ट्रल ब्‍लू कलर वेरिएंट में आएगा।

Latest Business News