Hindi News पैसा गैजेट तीसरी एनिवर्सिरी पर वनप्‍लस ने भारत में लॉन्‍च किया वनप्‍लस 5टी स्‍टार वार्स लिमिटेड एडिशन

तीसरी एनिवर्सिरी पर वनप्‍लस ने भारत में लॉन्‍च किया वनप्‍लस 5टी स्‍टार वार्स लिमिटेड एडिशन

वनप्‍लस ने वनप्‍लस 5टी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने के महीने भर बाद ही इसका स्‍टार वार्स लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च कर दिया है।

OnePlus- India TV Paisa OnePlus

नई दिल्‍ली। चाइनीज़ स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्‍लस ने वनप्‍लस 5टी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने के महीने भर बाद ही इसका स्‍टार वार्स लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च कर दिया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में यह फोन लॉन्‍च किया गया है। वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 38,999 रुपए है। आपको बता दें कि स्‍टार वार्स सीरीज की नई फिल्‍म स्‍टार वार्स: द लास्‍ट जेडी जल्‍द ही भारत में रिलीज़ होने जा रही है। इसी से पहले कंपनी ने यह फोन लॉन्‍च किया है। इस फोन में स्‍टार वार्स की ब्रांडिंग बॉक्‍स से लेकर फोन के रियर पैनल तक में की गई है। फोन के पिछले हिस्‍से में स्‍टार वार्स का लोगो दिया गया है। वहीं फोन में फिल्‍म के कई वॉलपेपर्स प्रीलोडेड मिलेंगे।

वन प्‍लस ने इस स्‍मार्टफोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी की ओर से वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन के साथ एक मजबूत कवर भी दिया जा रहा है जो सिनेमा के कैरेक्टर कायलो रेन के हेलमेट पर प्रेरित है। कंपनी के मुताबिक इस लिमिटेड एडिशन का सफेद रंग वाला बैकपैनल सिनेमा में दिखाए गए एक ग्रह से प्रेरित है। वहीं, इसके स्लाइडर का लाल रंग भी उसी ग्रह से निकाले जाने वाले खनिज के रंग की ओर इशारा करता है।

यह फोन अमेजन इंडिया, वनप्‍लसस्‍टोर.इन तथा वनप्‍लस के एक्‍सपीरिएंस जोन में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। फोन की बिक्री गुरुवार रात से शुरू कर दी गई है। हालांकि फोन के स्‍पेसिफिकेशंस वही हैं जो कि पिछले महीने लॉन्‍च किए गए फोन में घोषित किए गए थे। फोन में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है।

Latest Business News