Hindi News पैसा गैजेट मोटोरोला ने दो साल बाद किया अपनी X सीरीज का विस्‍तार, लॉन्‍च किया मोटो X4 स्‍मार्टफोन

मोटोरोला ने दो साल बाद किया अपनी X सीरीज का विस्‍तार, लॉन्‍च किया मोटो X4 स्‍मार्टफोन

मोटोरोला ने अपनी X सीरीज का विस्‍तार करते हुए बहुप्रतीक्षित मोटो X4 स्‍मार्टफोन को पेश कर दिया है। मोटो एक्‍स सीरीज का इंतजार पिछले दो साल से था।

मोटोरोला ने दो साल बाद किया अपनी X सीरीज का विस्‍तार, लॉन्‍च किया मोटो X4 स्‍मार्टफोन- India TV Paisa मोटोरोला ने दो साल बाद किया अपनी X सीरीज का विस्‍तार, लॉन्‍च किया मोटो X4 स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। मोटोरोला के नए स्‍मार्टफोन मोटो X4 का इंतजार आखिरकार बर्लिन में जाकर खत्‍म हुआ। यहां चल रहे आईएफए 2017 ईवेंट के दौरान लेनोवो के मोबाइल ब्रांड मोटोरोला ने अपना बहुप्रतीक्षित मोटो X4 स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। मोटो X सीरीज का इंतजार पिछले दो साल से था। X सीरीज का पिछला फोन 2015 में लॉन्‍च हुआ था। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्‍धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

माना जा रहा है कि इसी महीने कंपनी इसे ग्‍लोबल मार्केट में उतार सकती है। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए मोटोरोला ने अपनी ऑफिशियल साइट पर इसके लिए जरिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जिसकी मदद से ग्राहक फोन के बारे में जरूरी अपडेट हासिल कर सकते हैं। इसकी बड़ी खासियत अमेजन के एलेक्‍सा को सपोर्ट करना है। दुनिया के कुछ चुनिंदा डिवाइस ही इसे सपोर्ट करते हैं।

मोटो के इस स्‍मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो यह फोन दूसरे प्रीमियम फोन की तरह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी और धूल के कणों से यह सुरक्षित है। मोटो एक्स4 में एक डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि दो बार ट्विस्ट करने पर कैमरा खुल जाएगा। इसके अलावा स्क्रीन को तीन उंगलयों से छूने पर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।

 फोन के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले है।  इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल्स का है। फोन में 3 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर के पास माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरोज को 2टीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी है। कंपनी के मुताबिक इसका पावरफुल चार्जर मात्र 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ दे देता है।

Latest Business News