A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍चिंग के दो दिन बाद सस्‍ता हुआ Meizu M5 स्‍मार्टफोन, मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

लॉन्‍चिंग के दो दिन बाद सस्‍ता हुआ Meizu M5 स्‍मार्टफोन, मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

Meizu ने M5 के 32 जीबी वेरिएंट को भारत में 10,499 रुपए में लॉन्‍च किया था। लेकिन अब यह फोन 1000 रुपए की कटौती के साथ 9,499 रुपए में उपलब्‍ध है।

लॉन्‍चिंग के दो दिन बाद सस्‍ता हुआ Meizu M5 स्‍मार्टफोन, मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट- India TV Paisa लॉन्‍चिंग के दो दिन बाद सस्‍ता हुआ Meizu M5 स्‍मार्टफोन, मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Meizu ने एक हफ्ते में दूसरा बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने इसी हफ्ते अपना नया स्‍मार्टफोन Meizu M5 लॉन्‍च किया था। अब कंपनी ने लॉन्‍च के दूसरे दिन ही इसकी कीमतों में कटौती कर दी है।

Meizu ने M5 के 32 जीबी वेरिएंट को भारत में 10,499 रुपए में लॉन्‍च किया था। लेकिन अब यह फोन 1000 रुपए की कटौती के साथ 9,499 रुपए में उपलब्‍ध है। कंपनी ने एक्‍सक्‍लूसिव बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटाक्लिकडॉटकॉम से करार किया है।

Meizu M5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Meizu M5 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसकी पिक्सsल डेनसिटी 282ppi है। इसमें मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली T860 GPU का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम कार्ड स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का भी काम करेगा। यह भी पढ़ें : Flipkart पर सिर्फ 4,999 में मिल रहा है Sansui का ये 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और एंड्रॉयड नूगा से है लैस

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कैमरा और बैटरी

Meizu M5 में 3070 mAh की बैटरी है। Meizu का दावा है कि यह 66 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13MP का रियर कैमरा है। यह डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5MP का है। यह भी पढ़ें :सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी

Meizu M5 के कनेक्टिविटी फीचर्स

Meizu M5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल हैं। इसकाका डाइमेंशन 147.28×72.8×8 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम। फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में इंटिग्रेट किया गया है। दावा किया गया है कि यह मात्र 0.2 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक कर देगा। फोन में इंफ्रारेड, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और मैग्‍नेटोमीटर सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News