A
Hindi News पैसा गैजेट एलजी ने लॉन्‍च किया सिग्‍नेचर एडिशन स्‍मार्टफोन, कीमत iPhone X से भी ज्‍यादा

एलजी ने लॉन्‍च किया सिग्‍नेचर एडिशन स्‍मार्टफोन, कीमत iPhone X से भी ज्‍यादा

साउथ कोरिया की प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी एलजी ने एक बेहद ही एक्‍सक्‍लूसिव सिग्‍नेचर एडिशन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह बेहद खास फोन है जिसे ज़िरकॉनियम सेरेमिक शैल से तैयार किया गया है।

LG- India TV Paisa LG

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी एलजी ने एक बेहद ही एक्‍सक्‍लूसिव सिग्‍नेचर एडिशन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह बेहद खास फोन है जिसे ज़िरकॉनियम सेरेमिक शैल से तैयार किया गया है। जैसा कि नाम से स्‍पष्‍ट है, एलजी स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी ग्राहक का नाम फोन के रियर साइड पर लिखकर देगी। ज़ेडडीनेट में छपी रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यह फोन फिलहाल अपने स्‍थानीय बाजार यानि कि साउथ कोरिया में लॉन्‍च किया है। एलजी सिग्नेचर एडिशन की कीमत 2,000,000 कोरियाई वॉन (करीब 1,18,800 रुपये) है। भारत में इस फोन की कीमत से तुलना करें तो iPhone X भी इसके मुकाबले सस्‍ता पड़ेगा।

प्रीमियम डिजायन वाला एलजी सिग्नेचर एडिशन देखने में एलजी वी30 जैसा ही दिखता है। इस फोन में 6 इंच का ओलेड फुलविज़न डिस्प्ले है। जिसका रिजोल्‍यूशन क्वाडएचडी+ 1440x2880 पिक्सल का है। फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 256 जीबी की है। फोन में वाइड-एंगल लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन 8.0 ओरियो दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो क्यूआई वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। एलजी ने सिग्नेचर एडिशन के प्रोसेसर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसमें एलजी वी30 वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह बेहद ही खास फोन है। कंपनी के मुताबिक शुरुआती खरीदारों के लिए सिर्फ 300 सिग्नेचर एडिशन स्मार्टफोन यूनिट ही उपलब्ध होंगी। कंपनी ने एक स्पेशल आफ्टर-सेल सर्विस का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही बी एंड ओ वायर्ड ईयर फोन और एक बी एंड ओ ब्लूटूथ हेडसेट भी ऑफर कर रही है। लेकिन अभी यह देखना बाकी है कि ये अतिरिक्त ऑफर इस ज़्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन को खरीदने के लिए कितना लुभाते हैं। 

Latest Business News