Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्‍च हुआ LG V30+ स्‍मार्टफोन, 44990 रुपए वाले इस फोन की प्री-बुकिंग हो गई शुरू

भारत में लॉन्‍च हुआ LG V30+ स्‍मार्टफोन, 44990 रुपए वाले इस फोन की प्री-बुकिंग हो गई शुरू

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन LG V30+ लॉन्‍च कर दिया है। फुलविजन डिसप्‍ले और डुअल रियर कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपए है।

LG V30+- India TV Paisa LG V30+

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन LG V30+ लॉन्‍च कर दिया है। फुलविजन डिसप्‍ले और डुअल रियर कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपए है। यह स्‍मार्टफोन 18 दिसंबर से ओपन सेल के लिए उपलब्‍ध होगा। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। LG V30+ के साथ बैंग एंड ऑल्युफ्सन का 32-बिट हाई-फाई क्वाड डैक के साथ बीएंडओ प्ले ईयरफोन भी साथ दिए गए हैं।

LG V30+  डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस स्‍मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस डिवाइस में एक फ्लोटिंग बार इंटरफेस है जो पिछले वी सीरीज वैरिएंट में दिखे सेकेंडरी टिकर डिस्प्ले की जगह दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑलवेज-ऑन डिसप्‍ले भी है। LG V30+  के डिसप्‍ले में HDR10 सपोर्ट है। यह फीचर कुछेक स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है।

LG V30+  के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

LG V30+  स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित यूएक्स 6.0 इंटरफेस पर चलता है। स्मार्टफोन में एक 6 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2880 पिक्सल्स) OLED फुलविजन डिसप्‍ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 ppi है। इस फोन में एक क्वालकॉम 835 प्रोसेसर और 4GB LPDDR4X रैम है। LG V30+  128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

LG V30+  का कैमरा और कनेक्टिविटी

LG V30+  के डुअल रियर कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/1.6, 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस एक 16MP सेंसर और अपर्चर एफ/1.9 व 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ एक 13MP का सेंसर है। कैमरे में एक क्रिस्टल क्लियर लेंस है जिसे कलर रीप्रोडक्शन और स्पष्ट तस्वीरें लेने के लिए दिया गया है। LG V30+  में एक 5MP वाइड-एंगल (90 डिग्री) कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 से लैस है।

LG V30+   में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाई-फाई जैसे कई दूसरे फ़ीचर हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर,डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300 mAh की बैटरी है।

Latest Business News