A
Hindi News पैसा गैजेट आईवूमी ने लॉन्‍च किया वी5 स्‍मार्टफोन, कीमत 3500 रुपए से भी कम

आईवूमी ने लॉन्‍च किया वी5 स्‍मार्टफोन, कीमत 3500 रुपए से भी कम

आईवूमी ने भारतीय बाजार में एक और सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन आईवूमी वी5 नाम से बाजार में आया है। फोन की कीमत सिर्फ 3499 रुपए रखी गई है।

<p>ivoomi</p>- India TV Paisa ivoomi

नई दिल्‍ली। आईवूमी ने भारतीय बाजार में एक और सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन आईवूमी वी5 नाम से बाजार में आया है। फोन की कीमत सिर्फ 3499 रुपए रखी गई है। फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन में शैटरप्रूफ स्‍क्रीन दी गई है। यानि कि फोन के गिरने पर इसके टूटने की संभावना काफी कम होती है।

कंपनी ने इस फोन के साथ कई खास ऑफर भी पेश किए हैं। स्मार्टफोन की खरीदी पर आपको रिलायंस जिओ का 2200 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। जिसके लिए यूजर्स को 198 रूपए या 299 रूपए का जिओ रिचार्ज 30 जून तक या उससे पहले कराना होगा। इस पहले रिचार्ज के बाद कस्टमर्स को 50 रूपए के 44 वाउचर्स मायजिओ एप में प्राप्त होंगे जिन्हें किसी भी रिचार्ज के समय प्रयोग किया जा सकेगा।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जाए तो इसकी खासियत इसका शैटरप्रूफ डिस्प्ले है फोन में 5.0 इंच का FWGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1GB रैम दी गई है। वहीं 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट दिया गया है, यानी कस्टमर अपनी सुविधानुसार भी प्रयोग के लिए भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और फोन में 2800mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VOLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

Latest Business News