A
Hindi News पैसा गैजेट 4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्‍च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम

4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्‍च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम

3000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस इन स्मार्टफोन्‍स की कीमत क्रमशः 3,999 रुपए और 4,999 रुपए है।

4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्‍च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम- India TV Paisa 4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्‍च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी iVoomi ने मंगलवार को Me सीरीज के दो सस्‍ते हैंडसेट Me1 और Me1+ स्मार्टफोन लॉन्‍च किया है। 4G VoLTE से लैस इन स्मार्टफोन्‍स की कीमत क्रमशः 3,999 रुपए और 4,999 रुपए है। इन स्मार्टफोन्‍स की बिक्री मंगलवार की रात से shopclues.com पर शुरू होगी।

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

iVoomi Me1 और iVoomi Me1+ में 5 इंच एचडी IPS डिस्प्ले है। इन स्‍मार्टफोन्‍स में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर चलते हैं, जिसे एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो में अपग्रेड भी किया जा सकता है। इन दोनों फोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है।

यह भी पढ़ें : Samsung ने पेश किया गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट का 64 जीबी वेरिएंट, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

कैमरा और स्‍टोरेज

कैमरे की बात करें तो Me1 में 5MP का एक फ्रंट और रियर कैमरा है। जबकि Me1+ में 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा है। इन दोनों फोन में रियर पर एक एलईडी फ्लैश है। Me1 में 8GB इनबिल्ट स्टोरेज जबकि Me1+ में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : गूगल ने नौ और भारतीय भाषाओं के लिए उपलब्ध कराया सपोर्ट, अनुवाद करने में होगी आसानी

कनेक्टिविटी और बैटरी

Me1 और Me1+ दोनों समार्टफोन्‍स में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं। इन स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी है। स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें तो वाई-फाई, ब्लटूथ और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।

Latest Business News