Hindi News पैसा गैजेट हुवावे ने भारत में लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन नोवा 3 और नोवा 3i, कीमत 20990 से शुरू

हुवावे ने भारत में लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन नोवा 3 और नोवा 3i, कीमत 20990 से शुरू

चीन की दिग्‍गज कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपने दो धांसू स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए हैं। कंपनी ने ये फोन अपनी नोवा सीरीज़ के तहत लॉन्‍च किए हैं।

<p>नोवा</p>- India TV Paisa नोवा

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपने दो धांसू स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए हैं। कंपनी ने ये फोन अपनी नोवा सीरीज़ के तहत लॉन्‍च किए हैं। कंपनी ने इन फोन को नोवा 3 और नोवा 3आई नाम से पेश किया है। ये दोनों ही फोन 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और दो-दो फ्रंट व रियर कैमरे से लैस हैं। नोवा 3i में हाइसिलिकॉन 710 प्रोसेसर और 3340 एमएएच की बैटरी दी गई हैं। वहीं, हुवावे नोवा 3 में हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर और 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही हैंडसेट 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने अमेजन इंडिया से करार किया है, जहां एक्सक्लूसिव रूप से ये फोन उपलब्‍ध होंगे।

कीमत की बात करें तो हुवावे नोवा 3 की कीमत 34,999 रुपए है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। दूसरी तरफ, हुवावे नोवा 3i की कीमत 20,990 रुपए है। इस कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया पर 2 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत एक्‍सचेंज में 2,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट, बिना नो कॉस्‍ट ईएमआई विकल्प और जियो की ओर से 100 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ 1,200 रुपए कैशबैक मिलेगा। हुवावे नोवा 3 की बिक्री 23 अगस्त को होगी। वहीं, हुवावे नोवा 3i को पहली बार 7 अगस्त को बेचा जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पहले नोवा 3 की चर्चा करते हैं। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और इसके साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। बैकपैनल की तरह फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। नोवा 3 में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हाद्य

नोवा 3i की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस पैनल है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2340 पिक्सल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में डुअल रियर कैमरा है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है।

Latest Business News