A
Hindi News पैसा गैजेट हुवावे ने लॉन्‍च किया इंजॉय 8 स्‍मार्टफोन, फेस आईडी फीचर से है लैस

हुवावे ने लॉन्‍च किया इंजॉय 8 स्‍मार्टफोन, फेस आईडी फीचर से है लैस

चीन की कंपनी हुवावे ने अपना नया स्‍मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी का यह फोन इंजॉय 8 नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने फिलहाल इसे अपने स्‍थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्‍च किया है।

<p>Huawei</p> <p> </p>- India TV Paisa Huawei  

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी हुवावे ने अपना नया स्‍मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी का यह फोन इंजॉय 8 नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने फिलहाल इसे अपने स्‍थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है। जिसमें पहला है 3 जीबी रैम वाला फोन जिससकी कीमत 1299 युआन है, भारतीय मुद्रा में यह लगभग 13455 रुपए होगी। वहीं दूसरा फोन 4 जीबी की रैम से लैस है। जिसकी कीमत 1499 युआन यानि कि भारतीय मुद्रा में 15527 रुपए है। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट को गोल्‍डन, ब्‍लैक, पिंक और ब्‍लू रंगों में उतारा है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें 5.99 इंच का टीएफटी एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440X720 पिक्‍सल है। इसका स्‍क्रीन आस्‍पेक्‍ट रेशिया भी 18:9 है। यह फोन ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 3जीबी और 4जीबी की रैम दी गई है। 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इनबिल्‍ट मैमोरी मिलेगी। वहीं 4जीबी रैम के वेरिएंट के साथ 64 जीबी की मैमोरी मिलेगी। फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

हुवावे का यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन 8.0 ओरियो से लैस है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल के रियर सैंसर्स दिए गए हैं। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा मिलेगा। इसका फिंगरप्रिंट सैंसर रियर साइड में दिया गया है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Latest Business News