A
Hindi News पैसा गैजेट धनतेरस ऑफर : HTC U Ultra स्‍मार्टफोन पर मिल रही है 22,991 रुपए की छूट, यहां से करें खरीदारी

धनतेरस ऑफर : HTC U Ultra स्‍मार्टफोन पर मिल रही है 22,991 रुपए की छूट, यहां से करें खरीदारी

HTC U Ultra की कीमत 52,990 रुपए है लेकिन आज यह स्‍मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 29,999 रुपए में मिल रहा है।

धनतेरस ऑफर : HTC U Ultra स्‍मार्टफोन पर मिल रही है 22,991 रुपए की छूट, यहां से करें खरीदारी- India TV Paisa धनतेरस ऑफर : HTC U Ultra स्‍मार्टफोन पर मिल रही है 22,991 रुपए की छूट, यहां से करें खरीदारी

नई दिल्‍ली। अगर आप HTC के फैन हैं तो आपके लिए यह अच्‍छी खबर है। ताइवान की इस कंपनी ने धनतेरस के अवसर पर HTC U Ultra स्‍मार्टफोन को बेहद सस्‍ती कीमत पर बेचने का फैसला किया है। आपको बता दें कि HTC U Ultra की कीमत 52,990 रुपए है लेकिन आज यह स्‍मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 29,999 रुपए में मिल रहा है। कंपनी ने स्‍पष्‍ट कहा है कि यह ऑफर सिर्फ धनतेरस यानि आज के लिए है।

Happy Dhanteras to all. Buy HTC U Ultra at a price you can ever think of. Offer ends today. Buy now! https://t.co/T43s37QD0i pic.twitter.com/lBQLsTkYRS

— HTC India (@HTC_IN) October 17, 2017

यह भी पढ़ें : धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले पढ़ लें ये खबर, ज्‍वैलर्स ऐसे तय करते हैं आभूषण की कीमत शॉपिंग के समय रहें सावधान

HTC U Ultra को इसी साल फरवरी में लॉन्‍च किया गया था। इसकी कीमत 59,990 रुपए रखी गई थी। इसमें LG V20 की तरह डुअल डिसप्‍ले दिया गया है। एक महीने के बाद ही कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन की कीमत में कटौती का फैसला किया। इसके बाद से HTC U Ultra को 52,990 रुपये में बेचा जाने लगा।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 5A स्‍मार्टफोन, 8 दिन तक चलने वाली बैटरी से लैस इस मोबाइल की कीमत है 6,000 रुपए

HTC U Ultra के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

HTC U Ultra के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिसप्‍ले है। इसका रिजोल्यूशन क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) है। इसका सेकेंडरी डिसप्‍ले 2 इंच का है और इसका रिजोल्यूशन 1040×160 पिक्सल है। HTC U Ultra स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। 64GB वाले वैरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128GB वाले वैरिएंट में सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

HTC U Ultra में 2.15GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16MP है जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है।

Latest Business News