A
Hindi News पैसा गैजेट Gionee ने एक साथ लॉन्‍च किए 6 शानदार स्‍मार्टफोन, एक लग्‍जरी स्‍मार्टफोन 21 कैरट गोल्‍ड से है लैस

Gionee ने एक साथ लॉन्‍च किए 6 शानदार स्‍मार्टफोन, एक लग्‍जरी स्‍मार्टफोन 21 कैरट गोल्‍ड से है लैस

Gionee द्वारा लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स में Gionee M7 प्लस, Gionee F205 और Gionee M7 मिनी, Gionee S11, Gionee S11s और Gionee F6 शामिल हैं।

Gionee ने एक साथ लॉन्‍च किए 6 शानदार स्‍मार्टफोन, एक लग्‍जरी स्‍मार्टफोन 21 कैरट गोल्‍ड से है लैस- India TV Paisa Gionee ने एक साथ लॉन्‍च किए 6 शानदार स्‍मार्टफोन, एक लग्‍जरी स्‍मार्टफोन 21 कैरट गोल्‍ड से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने एक साथ 6 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। Gionee द्वारा लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स में Gionee M7 प्लस, Gionee F205 और Gionee M7 मिनी, Gionee S11, Gionee S11s और Gionee F6 शामिल हैं। जिसके बाद कंपनी ने ये सभी स्मार्टफोन चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से Gionee M7 प्लस की कीमत 4,399 युआन यानि लगभग 43,159 रुपए, Gionee F205 की कीमत 999 युआन यानि लगभग 9,801 रुपए और Gionee स्टील 3  1,399 युआन यानि लगभग 13,725 रुपए की कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

Gionee M7 प्लस के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Gionee M7 प्लस एक लग्जरी स्मार्टफोन है। यह 21 कैरेट गोल्ज प्लेटेड मैटल और काल्फस्किन लैदर से लैस है। ये स्मार्टफोन भी नए बाकी सभी स्मार्टफोन्स जैसे बैजल-लैस डिजाइन के साथ है, जिसके कारण इसमें काफी कम व पतले बैजल्स देखने को मिलते हैं। ये स्मार्टफोन खास डुअल सिक्योरिटी एनक्रिप्शन चिप के साथ है जिससे कि कॉन्टैक्ट्स, फोटोज व सभी मैसेज्स को एनक्रिप्ट किया जा सकता है।

Gionee M7 प्लस में 6.43 इंच का फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले है। इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जोकि 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके साथ ही ये कंपनी का ऐसा पहला डिवाइस बन गया है जोकि वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Gionee M7 प्लस का कैमरा

Gionee M7 प्लस में रियर डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा व 8MP का सेंकेंडरी सेंसर है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, माइक्रो USB पोर्ट, NFC व GPS आदि हैं।

Gionee F205 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Gionee F205 में 5.45 इंच का डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही मीडियाटेक MT6739 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2670mAh की बैटरी है और ये एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS व 4G VoLTE आदि हैं।

Gionee स्टील 3 (M7 मिनी)

Gionee स्टील 3 यानी M7 मिनी में 5..5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

इसमें 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों ही है। इसमें AAC 1511 स्पीकर्स भी हैं। इसके अलावा 4000mAh बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।

यह भी पढ़ें : जियोनी ने फुल व्‍यू विजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जियोनी एम7 पावर, कीमत 16,999 रुपए

यह भी पढ़ें : जियोनी ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया खास सेल्‍फी फोन, कीमत 12,999 रुपए

Latest Business News