जियोनी ने पेश किया बजट स्मार्टफोन पी5 मिनी
चाइनीज कंपनी जियोनी ने भारत में नया स्मार्टफोन पी5 मिनी लॉन्च कर दिया है। जबर्दस्त कैमरा फीचर्स वाले इस फोन को कंपनी ने 5,349 रुपए में लिस्ट किया है।
नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी जियोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पी5 मिनी लॉन्च कर दिया है। जबर्दस्त कैमरा फीचर्स वाले इस फोन को कंपनी ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर 5,349 रुपए में लिस्ट किया है। कंपनी ने इस फोन की भारत में बिक्री शुरू कर दी है। यह स्मार्टफोन रेड, ब्लैक, ब्लू, यलो, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले नाइजीरिया में लॉन्च किया था। भारत ऐसा दूसरा देश है जहां इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हुई है। भारत में इसे पायनियर पी5 मिनी के नाम से पेश किया गया है।
इस फोन में हैं प्रोफेशनल कैमरा जैसे फीचर्स
जियोनी का यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर एमिगो 3.1 स्किन दी गई है। जियोनी पायनियर पी5 मिनी में फ्लैश के साथ 5 मेगापक्सल रियर कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप में जियो-टैगिंग, स्कैन, जीआईएफ, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, पिक नोट जैसे फीचर हैं। पी5 मिनी में 1850 एमएएच लीथियम-आयन बैटरी है जिसके स्टैंडबाय पर 277 घंटे और 2जी नेटवर्क पर 18.5 घंटे जबकि 3जी नेटवर्क पर 9.25 घंटे टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
तस्वीरों में देखिए जियोनी का पहला फ्लिप फोन
Gionee Flip phoneये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
जियोनी पायनियर पी5 मिनी स्मार्टफोन में 4.5 एफडब्ल्यूवीजीए ऑन-सेल डिस्पले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगह्रट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और रैम 1 जीबी है। स्मार्टफोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पायनियर पी5 मिनी स्मार्ट गेस्चर, मूड कार्ड, जीस्टोर, ईको मोड, एमी लॉकर, चाइल्ड मोड जैसे फीचर से लैस है। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जी-सेंसर, ई-कंपास, मोशन सेंसर भी हैं।
Gionee ने लॉन्च किया डुअल टच स्क्रीन और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन
Datawind ने वॉइस कॉलिंग टैबलेट के साथ मिलेगा 1 साल मुफ्त इंटरनेट, कीमत 4444 रुपए