A
Hindi News पैसा गैजेट नए साल पर जियोनी लाई सबसे बड़ा ऑफर, इन स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है 3000 रुपए का डिस्‍काउंट

नए साल पर जियोनी लाई सबसे बड़ा ऑफर, इन स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है 3000 रुपए का डिस्‍काउंट

कम कीमत पर शानदार स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है।

Gionee- India TV Paisa Gionee

नई दिल्‍ली। कम कीमत पर शानदार स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी क्रिसमस और नए साल के मौके पर खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने इस मौके पर अपने दो स्‍मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। ये स्‍मार्टफोन हैं जियोनी ए1 प्‍लस और दूसरा है जियोनी ए1 लाइट। कंपनी के मुताबिक जियोनी ए1 प्‍लस की कीमत में 3000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं जियोनी ए1 लाइट की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है।

कंपनी से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जियोनी ए1 प्लस 3,000 रुपए की छूट के साथ अब 23,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अभी तक यह फोन 26,999 रुपए में मिल रहा था। वहीं जियोनी ए1 लाइट अब 1,000 रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये में मिल रहा है। अभी तक यह फोन 14,999 रुपए में उपलब्‍ध है। ऑफर के तहत यह फोन सिर्फ सस्‍ता ही नहीं मिल रहा है बल्कि कंपनी ए1 लाइट के साथ पेटीएम और जियो का ऑफर भी दे रही है। नए और मौज़ूदा एयरटेल ग्राहकों को ए1 लाइट खरीदने 1 जीबी या उससे ज़्यादा के रीचार्ज पर 6 महीने के लिए हर बार 10 जीबी डेटा मिलेगा।

वहीं जियोनी ए1 प्लस खरीदने वाले ग्राहको की तो उन्हें, 309 रुपए के 6 रीचार्ज पर 10 जीबी के हिसाब से कुल 60 जीबी डेटा मिलेगा। ए1 लाइट और ए1 प्लस दोनों स्मार्टफोन पर 2 PayTM कैशबैक वाउचर कोड इस्तेमाल करने पर कम से कम 350 रुपये की खरीदरी पर 250 रुपये कैशबैक मिलेगा। दोनों हैंडसेट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

स्‍पेसि‍फिकेशंस की बात करें तो जियोनी ए1 प्लस में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 6 इंच फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम है। वहीं इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 64 जीबी की है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं जियोनी ए1 लाइट में 5.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जियोनी ए1 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

Latest Business News