A
Hindi News पैसा गैजेट क्‍या आप खरीदना चाहते हैं एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन, तो ये हैं 30 हजार रुपए वाले बेस्‍ट फोन

क्‍या आप खरीदना चाहते हैं एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन, तो ये हैं 30 हजार रुपए वाले बेस्‍ट फोन

नए साल पर नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 30,000 रुपए तक का है तो आप बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए इन बेहतरीन विकल्प में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

smartphone- India TV Paisa Image Source : SMARTPHONE smartphone

नई दिल्‍ली। अगर आप दिवाली पर स्‍मार्टफोन नहीं खरीद पाए हैं लेकिन नए साल पर नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 30,000 रुपए तक का है तो आप बाजार में हाल ही में लॉन्‍च हुए इन बेहतरीन विकल्‍प में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

शाओमी पोको एफ1

शाओमी के फोन भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। पोको एफ1 ने बहुत कम समय में मजबूत पकड़ बनाई है। इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपए है। इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 845 चिपसेट है। इसका डिस्‍प्‍ले 6.18 इंच का है और यह 6जीबी व 64जीबी, 8जीबी व 128जीबी और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट में आता है। पोको एफ1 में 12 मेगापिक्‍सल और 5 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसकी बैटरी 4000एमएएच की है और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है।

आसुस जेनफोन 5जेड

आसुस के फोन प्रदर्शन और गुणवत्‍ता में अच्‍छे माने जाते हैं। जेनफोन 5जेड में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 845 चिपसेट लगा हुआ है। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। इसका डिस्‍प्‍ले 6.2 इंच का फुल एचडी नॉच डिस्‍प्‍ले है, जिसमें 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। इमसें 12 मेगापिक्‍सल और 8 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है, जो फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वीवो वी11 प्रो

प्रीमियम सेगमेंट में वीवो की अपनी अलग पहचान है। वीवो वी11 प्रो वाटरड्रॉप स्‍टाइल के साथ आता है। इस फोन की कीमत 25,990 रुपए है। इसमें अंडर डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन स्‍नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी है। फोन में 12 मेगापिक्‍सल और 5 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्‍फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

ओप्‍पो एफ9 प्रो 

ओप्‍पो एफ9 प्रो में 6.3 इंच फुल एचडी प्‍लस एलटीपीएस आईपीएस डिस्‍प्‍ले पैनल है। यह फोन हेलियो पी60 एसओसी और ओक्‍टाकोर सीपीयू पर आधारित है। इसमे 25 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है और यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसकी बैटरी 3500एमएएच की है और यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित कलर ओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें 16 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसकी कीमत 23,990 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए7

सैमसंग का यह पहला ऐसा स्‍मार्टफोन में जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्‍सल, 8 मेगापिक्‍सल और 5 मेगापिक्‍सल का सेंसर दिया गया है। सेल्‍फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की कीमत 26,990 रुपए है। इस फोन में एक्‍सीनोस 7885 चिपसेट, 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी जैसी खूबियां हैं। इसका डिस्‍प्‍ले 6 इंच का फुल एचडी प्‍लस है और इसकी बैटरी 3300एमएएच की है।

शाओमी मी मिक्‍स2

शाओमी मी मिक्‍स2 क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 835 प्रोससर पर रन करता है। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। इसमें 12 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है। सेल्‍फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपए से शुरू है।

हुवावे नोवा 3

हुवावे नोवा 3 में हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर है। यह फोन 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्‍लस नॉच डिस्‍प्‍ले है,  जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। इसमें 16 मेगापिक्‍सल और 24 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में भी 24 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल का डुअल कैमरा सेटअप है। इसकी बैटरी 3750एमएएच की है।

Latest Business News