Hindi News पैसा गैजेट कॉमियो ने बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन सी2, कीमत 7199 रुपए

कॉमियो ने बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन सी2, कीमत 7199 रुपए

स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कॉमियो ने अपना नया फोन पेश कर दिया है। कंपनी ने सी2 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7199 रुपए तय की है।

कॉमियो ने बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन सी2, कीमत 7199 रुपए- India TV Paisa कॉमियो ने बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन सी2, कीमत 7199 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में हाल में कदम रखने वाली कंपनी कॉमियो ने अपना नया फोन पेश कर दिया है। कंपनी ने सी2 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7199 रुपए तय की है। कंपनी का यह स्‍मार्टफोन सभी प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्‍लूज आदि पर उप‍लब्‍ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन को उत्‍तरी एवं पश्चिमी भारत के प्रमुख रिटेल स्‍टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया है।

कंपनी के इस सस्‍ते फोन के साथ रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर भी मिल रहा है। इस ऑफर के तहत यदि यूजर रिलायंस जियो का 309 या उसे अधिक का रिचार्ज करवाता है तो उसे हर महीने 5 जीबी अतिरिक्‍त डेटा मिलेगा। यहां शर्त यह है कि यह अतिरिक्‍त डेटा चार माह के लिए ही मिलेगा। ऐसे में देखा जाए जो यूजर को 20 जीबी अतिरिक्‍त डेटा प्रदान किया जा रहा है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो कॉमियो सी2 में कंपनी ने 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजोल्‍यूशन 720 x 1280 पिक्‍सल का है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का यह फोन 2 जीबी की डीडीआर3 रैम से लैस है। फोन में कंपनी ने 16 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज दी है। यूजर के पास मौजूदा स्‍टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

अब फोन के कैमरा फीचर पर आते हैं। यहां पर कंपनी ने ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्स्ल का फ्रंट कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा भी फ्लैश से लैस है। इसके अलावा फेस रिकग्निशन, फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। वहीं इसका टॉक टाइम 20 घंटे का है।

Latest Business News