Hindi News पैसा गैजेट ये हैं जुलाई 2018 के बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, कीमत है इनकी 20,000 रुपए से कम

ये हैं जुलाई 2018 के बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, कीमत है इनकी 20,000 रुपए से कम

स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी हर साल बेहतर होती जा रही है लेकिन यूजर्स को मॉडर्न फीचर पाने के लिए इन महंगे स्‍मार्टफोन पर मोटा पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।

best smartphone - India TV Paisa Image Source : BEST SMARTPHONE best smartphone

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी हर साल बेहतर होती जा रही है लेकिन यूजर्स को मॉडर्न फीचर पाने के लिए इन महंगे स्‍मार्टफोन पर मोटा पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। स्‍मार्टफोन निर्माता प्रमुख फीचर्स के साथ किफायती कीमत पर डिवाइस पेश कर रहे हैं। इस साल बहुत से किफायती स्‍मार्टफोन ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। यदि आप एक नया स्‍मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आप 20,000 रुपए से कम का डिवाइस खोज रहे हैं तो हम आपको यहां ऐसे ही कुछ स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर आप गौर कर सकते हैं।   

Moto G6

लेनोवो के स्‍वामित्‍व वाली मोटोरोला को क्‍वालिटी स्‍मार्टफोन मिड-रेंज प्राइस में पेश करने के लिए जाना जाता है। इस साल कंपनी ने छठी पीढ़ी की मोटो जी सिरीज में Moto G6 और Moto G6 Play को भारत में लॉन्‍च किया है। इनकी कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है। Moto G6 4जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें 5.7 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इसमें 12एमपी और 5एमपी का डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 16एमपी का है। यह एंड्रॉयड ओरियो पर रन करता है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।

Huawei P20 Lite

हुवावे का मिडरेंज स्‍मार्टफोन P20 Lite ग्‍लास और मेटल डिजाइन से परिपूर्ण हैं। 4जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज वाले इस फोन की कीमत भारत में 19,999 रुपए है। इसमें 5.84 इंच फुल एचडी प्‍लस फुलव्‍यू डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 16एमपी और 2एमपी का डुअर रिअर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 24एमपी का है। यह ईएमयूआई 8.0 आधारित एंड्रॉयड ओरियो ओएस पर काम करता है और 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

Oppo F7

Oppo F7 में नॉच-स्‍टाइल डिस्‍प्‍ले है। इसमें 6.23 इंच स्‍क्रीन है और इसका फ्रंट कैमरा 25मेगापिक्‍सल का है। फोन का रिअर कैमरा 16मेगापिक्‍सल का है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.0 पर रन करता है। इसके 4जीबी रैम व 64जीबी वेरिएंट की कीमत 19,900 रुपए है। इसमें मीडियाटेक पी60 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर है, जो माली जी72 एमपी3 जीपीयू के साथ आता है। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है।

Redmi Note 5 Pro

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो क्‍वॉलकॉम के स्‍नैपड्रैगन 636 पर रन करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्‍लस 18:9 डिस्‍प्‍ले है और इसके 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इसमें 12एमपी और 5एमपी का डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। इसका फ्रंट कैमरा 20मेगापिक्‍सल का है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Oppo Realme 1

रियलमी 1 ओप्‍पो का पहला ऑनलाइन-ओनली ब्रांड है। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है। इसमें 6 इंच की फुल एचडी प्‍लस नैरो बेजेल डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। इसमें मीडियोटेक हेलियो पी60 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर है। इसका रिअर कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 8एमपी का है। रियलमी 1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो कलर ओएस पर रन करता है। फोन में फ‍िंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, लेकिन फेस अनलॉक फीचर है। इसकी बैटरी 3410 एमएएच की है।

Asus Zenfone Max Pro M1

फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 636 चिपसेट है। यह 5.99 इंच फुल एचडी प्‍लस 18:9 डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इसमें 13एमपी और 5एमपी का डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। सेल्‍फी के लिए 8एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करता है।  

Latest Business News