A
Hindi News पैसा गैजेट ये रहे 2000 रुपए से सस्‍ते बेस्‍ट 4जी मोबाइल फोन, ऑनलाइन कर सकते हैं खरीदारी

ये रहे 2000 रुपए से सस्‍ते बेस्‍ट 4जी मोबाइल फोन, ऑनलाइन कर सकते हैं खरीदारी

हर कोई फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन नहीं खरीद पाता है। यहां ऐसे लोग भी हैं जो बजट फोन खरीदना चाहते हैं। जब बात 2000 रुपए से कम के 4जी मोबाइल की बात आती है तो यहां ज्‍यादा विकल्‍प मौजूद नहीं हैं। इस बजट सेगमेंट में चुनने के लिए बस कुछ ही विकल्‍प आपके पास होते हैं।

4g mobile- India TV Paisa Image Source : 4G MOBILE 4g mobile

नई दिल्‍ली। हर कोई फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन नहीं खरीद पाता है। यहां ऐसे लोग भी हैं जो बजट फोन खरीदना चाहते हैं। जब बात 2000 रुपए से कम के 4जी मोबाइल की बात आती है तो यहां ज्‍यादा विकल्‍प मौजूद नहीं हैं। इस बजट सेगमेंट में चुनने के लिए बस कुछ ही विकल्‍प आपके पास होते हैं।

2000 रुपए से कम कीमत वाले इन 4जी मोबाइल्‍स में केवल बेसिक फीचर्स होते हैं, जैसे कॉलिंग, टेक्‍सटिंग और नेट सर्फिंग। 4जी फोन की मांग लगातार बढ़ रही है ऐसे में 2000 रुपए तक के 4जी मोबाइल सेगमेंट में प्रतिस्‍पर्धा भी बढ़ गई है। जियो और माइक्रोमैक्‍स जैसी कंपनियां 2000 रुपए से कम कीमत में हाई एंड फीचर्स से लैस 4जी मोबाइल फोन उपलब्‍ध कराने में जुटी हुई हैं। हालांकि इन 4जी मोबाइल की प्रमुख यूएसपी है लॉन्‍ग बैटरी लाइफ। ये फोन लगातार 48 घंटे तक काम कर सकने में सक्षम हैं। 

माइक्रोमैक्‍स भारत 1

माइक्रोमैक्‍स भारत 1 एक बेसिक स्‍मार्टफोन है जिसे पिछले साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च किया गया था। कंपनी का दावा है कि 2000 रुपए सेगमेंट में यह सबसे बेहतर 4जी स्‍मार्टफोन है। माइक्रोमैक्‍स भारत 1 एंड्रॉयन पर रन करता है और इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। फुल चार्ज होने पर यह एक या दो दिन का पावरबैकअप दे सकती है। इस फोन में 4जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जियो फोन

इसे जुलाई 2017 में लॉन्‍च किया गया था। इस फोन को बिना किसी वित्‍तीय सीमा के हर किसी को इंटरनेट उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य के साथ लॉन्‍च किया गया था। सितंबर 2016 में जियो सर्विस को पेश करने के बाद देश में बहुत से ऐसे लोग थे जिनके पास 4जी सक्षम फीचर फोन नहीं था। इस जरूरत को पूरा करने के लिए जियो फोन लॉन्‍च किया गया है, जो 2000 रुपए से कम में सबसे ज्‍यादा बिकने वाला बेस्‍ट 4जी फोन बन गया। यह फोन 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। जियो फोन काई ओएस पर रन करता है और इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

स्‍वाइप कनेक्‍ट 4 नियो

2000 रुपए से कम में आने वाला स्‍वाइप कनेक्‍ट 4 टचस्‍क्रीन 4जी मोबाइल में से एक है। इसमें 4 इंच की स्‍क्रीन है, जिसका रेजोल्‍यूशन 480x800 पिक्‍सल है। इसमें 1गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर और 1500 एमएएच की बैटरी है। इसमें 3.2 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी है और यह एंड्रॉयड 4.2 पर रन करता है।

तो अब अगर आप 2000 रुपए से कम कीमत में 4जी मोबाइल फोन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए कुछ विकल्‍प हो सकते हैं। यह फोन फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन से कहीं भी प्रतिस्‍पर्धा नहीं करते हैं लेकिन ये फोन ऐसे लोगों के लिए बेहतर पसंद हो सकते हैं जो अपने फोन में केवल बेसिक फीचर्स चाहते हैं।

Latest Business News