Hindi News पैसा गैजेट आसुस ने पेश किया अपना नया स्‍मार्टफोन पेगासुस 4एस, ऑल मैटल बॉडी के साथ मिलेगा फुल-व्‍यू डिस्‍प्‍ले

आसुस ने पेश किया अपना नया स्‍मार्टफोन पेगासुस 4एस, ऑल मैटल बॉडी के साथ मिलेगा फुल-व्‍यू डिस्‍प्‍ले

ताइवान की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अना नया हैंडसेट पेगासुस 4एस लॉन्च कर दिया है। नए पेगासुस 4एस में कंपनी ने 18:9 डिस्प्ले दिया है।

आसुस ने पेश किया अपना नया स्‍मार्टफोन पेगासुस 4एस, ऑल मैटल बॉडी के साथ मिलेगा फुल-व्‍यू डिस्‍प्‍ले- India TV Paisa आसुस ने पेश किया अपना नया स्‍मार्टफोन पेगासुस 4एस, ऑल मैटल बॉडी के साथ मिलेगा फुल-व्‍यू डिस्‍प्‍ले

नई दिल्‍ली। ताइवान की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अना नया हैंडसेट पेगासुस 4एस लॉन्च कर दिया है। नए पेगासुस 4एस में कंपनी ने 18:9 डिस्प्ले दिया है। फुल-व्यू डिस्प्ले के अलावा पेगासुस 4S में एक ऑल मेटल बॉडी दी गई है और इसके रियर पैनल पर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4030 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। आसुस ने फिलहाल पेगासुस 4एस स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्‍द ही इस फोन को चीन के बाजार में उपलब्ध करा सकती है।

पेगासुस 4एस के स्‍पेसिफिकेशंस पर ध्‍यान दें तो इसमें 5.7 इंच का एचडी+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 720×1440 पिक्सल का स्क्रीन रिजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। फोन में दो रैम विकल्‍प दिएगए हैं। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का है। वहीं दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है। फोन के पिछले हिस्‍से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। सेल्‍फी ऑर वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News