A
Hindi News पैसा गैजेट MWC 2018: आसुस ने पेश किए 5 सीरीज़ के तीन स्‍मार्टफोन ज़ेनफोन 5, 5ज़ेड और 5 लाइट

MWC 2018: आसुस ने पेश किए 5 सीरीज़ के तीन स्‍मार्टफोन ज़ेनफोन 5, 5ज़ेड और 5 लाइट

ताइवान की टेक्‍नोलॉजी कंपनी आसुस ने स्‍पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में अपनी ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। कंपनी ने यहां आसुस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट को लॉन्‍च किया है।

asus- India TV Paisa asus

नई दिल्‍ली। ताइवान की टेक्‍नोलॉजी कंपनी आसुस ने स्‍पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में अपनी ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। कंपनी ने यहां आसुस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट को लॉन्‍च किया है। ये सभी स्मार्टफोन एआई फीचर, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले और डुअल कैमरे से लैस हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम चिपसेट से लैस हैं। आसुस ज़ेनफोन 5जेड इस सीरीज़ का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलेगा। यह हैंडसेट प्रीमियम सेगमेंट का है और इसकी कीमत 479 यूरो (करीब 38,400 रुपए) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की है।

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो डुअल सिम वाला आसुस ज़ेनफोन 5ज़ेड स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित नए ज़ेनयूआई 5.0 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस तरह से यह फोन गैलेक्सी एस सीरीज़ के 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फोन से लंबा है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। शुरुआती मॉडल में 4 जीबी रैम है और टॉप मॉडल 8 जीबी रैम के साथ आएगा।

Asus

डुअल सिम आसुस ज़ेनफोन 5 (ज़ेडई620केएल) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इस पर कंपनी का नया कस्टम स्किन ज़ेनयूआई 5.0 मौज़ूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी या 6 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 64 जीबी ही है।

डुअल सिम आसुस ज़ेनफोन 5 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इस पर कंपनी का कस्टम स्किन ज़ेनयूआई 5.0 दिया गया है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके दो वेरिएंट होंगे। एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और एड्रेनो 505 जीपीयू के साथ आएगा। रैम और स्टोरेज पर आधारित भी इसके दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

Latest Business News