Hindi News पैसा गैजेट Amazon prime day sale 2019: इन स्मार्टफोन्स व सामानों पर मिलेगी विशेष छूट, देखिए पूरी लिस्ट

Amazon prime day sale 2019: इन स्मार्टफोन्स व सामानों पर मिलेगी विशेष छूट, देखिए पूरी लिस्ट

आगामी 15 और 16 जुलाई को अमजेन की विशेष प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है। ​कंपनी सेल में टीवी, स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट देगी। 

Amazon Prime Day 2019 Sale- India TV Paisa Amazon Prime Day 2019 Sale

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पहली बार 2 दिन तक प्राइम डे सेल का आयोजन करेगी। आगामी 15 और 16 जुलाई को अमजेन की विशेष प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है। ​सेल में कई शानदार डील्स उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी सेल में टीवी, स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट देगी। 

हालांकि इस प्राइम डे सेल में केवल Amazon प्राइम यूजर्स ही खरीदारी कर पाएंगे। एक्सक्लूसिव डील्स के साथ कई नए लॉन्चेज भी इस दिन किए जाएंगे। HDFC यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट समेत बोनस ऑफर दिया जाएगा। साथ ही No Cost EMI भी उपलब्ध कराई जाएगी।

HDFC यूजरों को मिलेगा 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट

Amazon ने HDFC बैंक के साथ टाई-अप किया है जिसके तहत HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को सेल के दौरान 10 फीसद का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ अनलिमिटेड रिवार्ड्स पॉइंट्स भी ऑफर किये जा रहे हैं। कुछ पेमेंट विकल्प पर No-Cost EMI पेमेंट विकल्प भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Amazon Prime Day 2019 : 1000 से ज्यादा प्रोडक्टस होंगे लॉन्च

इस दौरान 1000 से ज्यादा प्रोडक्टस लॉन्च किए जाएंगे। इसमें OnePlus, Amazon Basics, Samsung, intel आदि के प्रोडक्टस शामिल हैं। LG W सीरीज का ऑरोरा ग्रीन कलर वेरिएंट, Oppo F11 Pro का वॉटरफॉल ग्रे, Samsung Galaxy M40 का कॉकटेल ऑरेंज और 10.or G2 का लिमिटेड एडिशन पेश किया जाएगा। इसके साथ ही Xiaomi, Samsung, Honor, LG के बजट स्मार्टफोन्स को टॉप डील्स के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही OnePlus, Oppo, Vivo और Apple को आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Jabra, mIVI, Syska, flybot और Ambrane की मोबाइल एसेसरीज भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन सामानों पर भी मिलेगा बंपर ऑफर
  • Canon DSLR और Sony मिररलेस कैमरा को No Cost EMI पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • लैपटॉप्स पर 35,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • हेडफोन्स पर 50 फीसद तक का ऑफ और Smart TV पर भी 50 फीसद तक छूट मिल सकती है।
  • AC पर 45 फीसद तक का ऑफ और वॉशिंग मशीन पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • रेफ्रीजरेटर्स पर 35,000 रपये तक की छूट मिलने की संभावना है। होम अप्लायंसेज पर 50 फीसद तक डिस्काउंट उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सेल में किताबों, खिलौनों और गेमिंग कंसोल्स पर भी डिस्काउंट उपलब्ध होगा।
  • Amazon Prime Day sale में Amazon Kindle, Fire TV Stick, और Amazon's Echo जैसे प्रोडक्टस को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।  
  • सेल के दौरान डिस्काउंट पर मिलने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट ऐमजॉन ने पेश की है। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि किस फोन पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। प्राइम डे सेल में इन स्मार्टफोन पर आपको बंपर ऑफर मिल सकता है।  

iPhone XR

iPhone XR

इस फोन की मौजूदा कीमत 58,900 रुपये है। प्राइस डे सेल में इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर किया जायेगा। 

​Huawei P30 Lite  

​Huawei P30 Lite

यह फोन अभी ऐमजॉन पर 19,900 रुपये में मिल रहा है। प्राइम डे सेल में ऐमजॉन इस फोन को डिस्काउंट के साथ सेल करेगा। 

​iPhone 6S Plus 

​iPhone 6S Plus 

इस फोन की शुरुआती कीमत 56,100 रुपये है। यह फोन भी सेल के दौरान डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। 

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro

फोन की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है। सेल में इसे डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा Oneplus 6T पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर करेगी। 

Latest Business News