Hindi News पैसा बिज़नेस आवश्‍यक वस्‍तुओं की थोक कीमतों में जबर्दस्‍त इजाफा, 5.13% पर पहुंची महंगाई दर

आवश्‍यक वस्‍तुओं की थोक कीमतों में जबर्दस्‍त इजाफा, 5.13% पर पहुंची महंगाई दर

आम लोगों पर पड़ रही महंगाई का असर अब आंकड़ों में भी दिखाई देने लगा है। सितंबर में थोक मल्‍य सूचकांक 5.13% (अनुमानित) पर पहुंच गया।

<p>WPI</p>- India TV Paisa WPI

नई दिल्‍ली। आम लोगों पर पड़ रही महंगाई का असर अब आंकड़ों में भी दिखाई देने लगा है। सितंबर में थोक मल्‍य सूचकांक 5.13% (अनुमानित) पर पहुंच गया। जबकि पिछले महीने यह 5.43 फीसदी थी। वहीं पिछले साल से तुलना की जाए तो सितंबर 2017 में महंगाई दर 3.14 प्रतिशत थी।

इसे पहले केंद्रीय सांख्‍यिकी विभाग ने खुदरा मूल्‍य महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे। इसके मुताबिक भारत की खुदरा महंगाई दर सितंबर माह में मामूली बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पिछले महीने अगस्‍त में यह 3.69 प्रतिशत थी। सरकार ने कहा कि ईंधन और खाद्य वस्‍तुओं की ऊंची कीमत की वजह से महंगाई दर बढ़ी है।

Latest Business News