Hindi News पैसा बिज़नेस पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आई, सस्‍ती होगी बिजली

पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आई, सस्‍ती होगी बिजली

भारत में पहली पवन ऊर्जा प्रोजेक्‍ट के लिए आयोजित नीलामी में पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गई।

SECI नीलामी में पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आई, सस्‍ती होगी बिजली- India TV Paisa SECI नीलामी में पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आई, सस्‍ती होगी बिजली

नई दिल्‍ली। भारत में पहली पवन ऊर्जा प्रोजेक्‍ट के लिए आयोजित नीलामी में पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गई। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) द्वारा की गई 1,000 मेगावाट की नीलामी में यह दर सामने आई है।

  • स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में यह एक नया घटनाक्रम है।
  • इससे पहले सौर ऊर्जा की दर भी 2.97 रुपए प्रति यूनिट के न्यूनतम स्तर को छू चुकी है।
  • यह दर इस माह की शुरुआत में रेवा सोलर पार्क की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए लगाई गई।
  • एक सूत्र ने बताया, ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी, आइनोक्‍स विंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सर्विसेज, ओस्त्रो कच्छ विंड, माइत्राह एनर्जी और अदानी ग्रीन एनर्जी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनियां रहीं।
  • इन पांचों ने 1,000 मेगावाट क्षमता के ब्लॉक में 3.46 रुपए प्रति यूनिट का दाम लगाया।

बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा,

सौर ऊर्जा की दर तीन रुपए प्रति यूनिट से नीचे जाने और पारदर्शी तरीके से हुई नीलामी में पवन ऊर्जा की दर 3.46 रुपए प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें कोई शक नहीं कि हरित भविष्य भारत की प्रतीक्षा कर रहा है।

  • पवन ऊर्जा की 1,000 मेगावाट क्षमता की यह बिजली उन राज्यों को आपूर्ति की जाएगी जहां पवन ऊर्जा संसाधन उपयुक्त मात्रा में नहीं हैं।
  • पवन ऊर्जा की यह नीलामी इस लिहाज से काफी उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2022 तक 60,000 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य तय किया है।
  • एसईसीआई इस योजना के क्रियान्वयन की शीर्ष एजेंसी है। वह इसके लिए ई-बोली प्रक्रिया पर काम कर रही है।
  • एसईसीआई ने हालांकि इसके लिए कोई बेंचमार्क दर तय नहीं की है लेकिन पवन ऊर्जा के लिए औसत दर पांच रुपए के आसपास है।
  • वैश्विक स्तर पर पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता के मामले में चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद भारत का चौथा स्थान है।
  • भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक अक्षय ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों से 1,75,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 60,000 मेगावाट उत्पादन पवन ऊर्जा से किया जाएगा।

Latest Business News