A
Hindi News पैसा बिज़नेस विलफुल डिफॉल्‍टरों पर सार्वजनिक बैंकों का 9,2000 करोड़ रुपए बकाया, सालाना आधार पर बढ़े ऐसे 10 फीसदी कर्जदार

विलफुल डिफॉल्‍टरों पर सार्वजनिक बैंकों का 9,2000 करोड़ रुपए बकाया, सालाना आधार पर बढ़े ऐसे 10 फीसदी कर्जदार

सार्वजनिक बैंकों का कहना है कि जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने वालों कर्जदारों (विलफुल डिफॉल्‍टरों) पर उनके बकाया कर्ज में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है!

विलफुल डिफॉल्‍टरों पर सार्वजनिक बैंकों का 9,2000 करोड़ रुपए बकाया, सालाना आधार पर बढ़े ऐसे 10 फीसदी कर्जदार- India TV Paisa विलफुल डिफॉल्‍टरों पर सार्वजनिक बैंकों का 9,2000 करोड़ रुपए बकाया, सालाना आधार पर बढ़े ऐसे 10 फीसदी कर्जदार

नई दिल्ली। सार्वजनिक बैंकों का कहना है कि जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने वालों कर्जदारों (विलफुल डिफॉल्टरों) पर उनके बकाया कर्ज में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह इस साल मार्च के आखिर में कुल बकाया कर्ज बढ़कर 92,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। ऐसे विलफुल डिफॉल्‍टरों का बकाया ऋण वित्‍त वर्ष 2016-17 के आखिर में बढ़कर 92,376 करोड़ रुपए हो गया जो कि 20.4 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दिखाता है। यह कर्ज मार्च 2016 के आखिर में 76,685 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही सालाना आधार पर ऐसे विलफुल डिफॉल्‍टरों की संख्या में लगभग 10 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : सरकार ने RIL पर लगाया 1,700 करोड़ रुपए का जुर्माना, लक्ष्‍य से कम उत्‍पादन मामले में हुई कार्रवाई

वित्‍त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, विलफुल डिफॉल्‍टरों की संख्या मार्च के आखिर में 8,915 हो गई जो पिछले वित्‍त वर्ष में 8,167 रही थी। बैंकों ने जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने के 8,915 मामलों में से 32,484 करोड़ रुपए के बकाया कर्ज वाले 1,914 मामलों में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें :जियोफोन के आने की आहट से बढ़ी टेलिकॉम कंपनियों की चिंता, वोडाफोन ने जताई कारोबार घटने की आशंका

वित्‍त वर्ष 2016-17 में एसबीआई व इसके पांच सहयोगी बैंकों सहित 27 सार्वजनिक बैंकों ने 81,683 करोड़ रुपए को बट्टे खाते में डाला। यह बीते पांच साल में सबसे बड़ी राशि है। पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में यह राशि 41 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News