A
Hindi News पैसा बिज़नेस गेहूं की बुवाई क्षेत्र में अब तक 12.41 प्रतिशत की कमी, अब तक 110 लाख हेक्‍टेयर में हुई बुवाई

गेहूं की बुवाई क्षेत्र में अब तक 12.41 प्रतिशत की कमी, अब तक 110 लाख हेक्‍टेयर में हुई बुवाई

चालू रबी सत्र में अभी तक गेहूं खेती का रकबा 110.66 लाख हेक्टेयर हो गया जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि के रकबे से 12.41 प्रतिशत कम है।

गेहूं की बुवाई क्षेत्र में अब तक 12.41 प्रतिशत की कमी, अब तक 110 लाख हेक्‍टेयर में हुई बुवाई- India TV Paisa गेहूं की बुवाई क्षेत्र में अब तक 12.41 प्रतिशत की कमी, अब तक 110 लाख हेक्‍टेयर में हुई बुवाई

नई दिल्ली चालू रबी सत्र में अभी तक गेहूं खेती का रकबा 110.66 लाख हेक्टेयर हो गया जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि के रकबे से 12.41 प्रतिशत कम है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।  कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार किसानों ने रबी सत्र 2017-18 में अब तक गेहूं की बुवाई 110.66 लाख हेक्टेयर में की है जो रकबा वर्ष भर पूर्व की इसी अवधि में 126.35 लाख हेक्टेयर था।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अभी तक कम रकबे में गेहूं की बुवाई हुई है। रबी (जाड़े) की फसलों की बुवाई अक्तूबर से शुरु होती है और कटाई का काम मार्च से शुरु होता है। गेहूं प्रमुख रबी फसल है।  हालांकि, चालू सत्र में अभी तक दलहनों की बुवाई अधिक यानी 101.43 लाख हेक्टेयर के रकबे में की गई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 89 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई थी।

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में अभी तक दलहन खेती का रकबा अधिक है। चालू रबी सत्र में धान की बुवाई अब तक 9.49 लाख हेक्टेयर में की गई है जो रकबा पूर्व वर्ष की समान अवधि में 7.32 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाजों के बुवाई का रकबा भी बढ़कर 36.35 लाख हेक्टेयर हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 33.93 लाख हेक्टेयर था। मगर तिलहनों की बुवाई का रकबा चालू सत्र में अभी तक घटकर 57.93 लाख हेक्टेयर रह गया जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 63.96 लाख हेक्टेयर था।

सभी रबी फसलों की बुवाई का रकबा अभी तक कम यानी 315.86 लाख हेक्टेयर ही है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 320.55 लाख हेक्टेयर था। बुवाई के कुल 623 लाख हेक्टेयर के रकबे में से अब तक केवल 50 प्रतिशत को ही खेती के दायरे में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : नियो के नाम से टाटा लॉन्‍च करेगी नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150 किमी

यह भी पढ़ें : EPFO ने ETF यूनिट्स को पीएफ खातों में डालने की दी मंजूरी, अंशधारकों के खाते में आएंगे शेयरों की कमाई के पैसे

Latest Business News