बिजनेस क्लास ट्रैवलर्स के लिए खास ऑफर लाई VISTARA
प्राइवेट एयरलाइन कंपनी VISTARA ने बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए एक विशेष छूट योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 50 फीसदी छूट दी जा रही है।
नई दिल्ली। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए एक विशेष छूट योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत बिजनेस क्लास में उसी यात्री नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) से एक टिकट बुक करवाने पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है। VISTARA की यह स्कीम दिल्ली-गोवा और मुंबई-गोवा उड़ानों पर लागू नहीं होगी। इसके तहत कम से कम दो और अधिक से अधिक चार ग्राहक वीकेंड में किराए में 50 प्रतिशत छूट के साथ बिजनेस क्लास में यात्रा कर सकते हैं। VISTARA के बयान में कहा गया है कि इस योजना में सभी यात्रियों को एक साथ यात्रा करनी होगी।
14 अप्रैल से 15 मई तक बुक कर सकेंगे टिकट
इस वीकेंड वन-वे और रिटर्न टिकट दोनों पर स्कीम लागू है। बिजनेस क्लास में ट्रेवल करने के लिए आप शनिवार पूरे दिन और रविवार को दोपहर 4 बजे तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। 14 अप्रैल से 15 मई के दौरान और टिकट बुक करके अप्रैल 16 से 15 मई तक यात्रा कर सकेंगे।
तस्वीरों में देखिए भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट
Airportकोच्चि के लिए भी उड़ान भरेगी विस्तारा
VISTARA ने दिल्ली से मुंबई होते हुए कोच्ची के लिए फ्लाइट लॉन्च की है। VISTARA मुंबई से कोच्चि के लिए रोजाना सीधी उड़ानें संचालित करेगी और वही विमान दिल्ली से कोच्ची के लिए उड़ान भरेगी। अब विस्तारा 15 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ाने भरेगी। कंपनी पहले ही यह पहले से ही 2 मई से दिल्ली और हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की है
विस्तारा शुरू करेगी चंडीगढ़ से दिल्ली डेली फ्लाइट
इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए