A
Hindi News पैसा बिज़नेस वेनेजुएला ने पेश की सरकारी मान्यता प्राप्‍त विश्‍व की पहली क्रिप्‍टोकरेंसी, इसका नाम रखा है ‘पेट्रो’

वेनेजुएला ने पेश की सरकारी मान्यता प्राप्‍त विश्‍व की पहली क्रिप्‍टोकरेंसी, इसका नाम रखा है ‘पेट्रो’

वेनेजुएला ने गहराते आर्थिक संकट से बाहर आने की कोशिशों के बीच गैर-पारंपरिक कदम उठाते हुए तेल आधारित क्रिप्टोकरेंसी ‘पेट्रो’ की शुरुआत की है।

Venezuela Petro- India TV Paisa Venezuela Petro

कराकास। वेनेजुएला ने गहराते आर्थिक संकट से बाहर आने की कोशिशों के बीच गैर-पारंपरिक कदम उठाते हुए तेल आधारित क्रिप्टोकरेंसी ‘पेट्रो’ की शुरुआत की है। यह सरकारी मान्यता प्राप्त विश्व की पहली क्रिप्टोकरंसी है।वेनेजुएला की वामपंथी सरकार ने शुरुआती बिक्री के लिए पेट्रो की 3.84 करोड़ इकाइयां पेश की हैं। इसकी बिक्री 19 मार्च तक चलेगी।

प्रधानमंत्री निकोलस मदुरो के अनुसार, बिक्री के शुरुआती 20 घंटे में पेट्रो को 73.5 करोड़ डॉलर की पेशकश मिली हैं।उन्होंने कहा कि पेट्रो हमारी स्वतंत्रता एवं आर्थिक स्वायत्तता को मजबूत करता है। यह हमें उन विदेशी ताकतों के लालच से बचने में मदद करेगा जो हमारा तेल बाजार जब्त कर हमें घुटन में रखने की कोशिश कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला के पास विश्व का सबसे विशाल तेल भंडार है। हालांकि देश भीषण आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है।

Latest Business News