A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका की तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत के स्‍तर पर पहुंची, 2014 के बाद दर्ज की सबसे तेज ग्रोथ रेट

अमेरिका की तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत के स्‍तर पर पहुंची, 2014 के बाद दर्ज की सबसे तेज ग्रोथ रेट

अमेरिका की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है।

US Growth Rate- India TV Paisa US Growth Rate

वाशिंगटन। अमेरिका की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है। यह 2014 के बाद की सबसे तेज वृद्धि दर है। इस वृद्धि दर का श्रेय कर में छूट मिलने के बाद उपभोक्ताओं के खर्च में बढ़ोतरी तथा जवाबी शुल्क के लागू होने से पहले उत्पादों की डिलिवरी करने की निर्यातकों की हड़बड़ी को जाता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि वह इससे उत्साहित हैं और उन्होंने इसे अद्भुत वृद्धि दर करार दिया। हालांकि, अर्थशास्त्रियों का मानना है कि दूसरी तिमाही का प्रदर्शन अगले कुछ ही महीनों में कमजोर हो जाएगा।

इससे पहले अमेरिका की अर्थव्यवस्था ने 2014 की तीसरी तिमाही में 4.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि की थी।

Latest Business News