A
Hindi News पैसा बिज़नेस 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी

1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी

महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकार पर सालभर में 6112.20 करोड़ रुपए का अतीरिक्त बोझ आएगा और चालू वित्त वर्ष 2018-19 में जुलाई से मार्च तक यह बोछ 4070.80 करोड़ रुपए का होगा।

Union Cabinet approves additional 2 percent hike in dearness allowance- India TV Paisa Union Cabinet approves additional 2 percent hike in dearness allowance for central government employees

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर है, आज यानि बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर मंजूरी मिल गई है। महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी।

देशभर में 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 62.03 लाख पेंशनर्स हैं, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने पर इन तमाम कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फार्मुले के तहत होगी। जून अंत तक महंगाई भत्ता बेसिक वेतन या पेंशन का 7 प्रतिशत लागू है और अब इसपर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकार पर सालभर में 6112.20 करोड़ रुपए का अतीरिक्त बोझ आएगा और चालू वित्त वर्ष 2018-19 में जुलाई से मार्च तक यह बोछ 4070.80 करोड़ रुपए का होगा।

Latest Business News