A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्थापना दिवस के अगले दिन ट्विटर की वेबसाइट हुई ठप्प, तकनीकी खराबी है वजह!

स्थापना दिवस के अगले दिन ट्विटर की वेबसाइट हुई ठप्प, तकनीकी खराबी है वजह!

फेसबुक को अपने यूजर्स की जानकारी की चोरी और उसके गलत ढंग से इस्तेमाल के आरोप में दुनियाभर में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी तरफ अब ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया है

Twitter website - India TV Paisa Twitter website not responding on Monday

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग वेबसाइट ट्विटर की वेबसाइट इसकी स्थापना दिवस के अगले दिन यानि आज सोमवार को तकनीकी खराबी की वजह से कुछ देर के लिए बंद हो गई है। ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने जैसे ही शाम के समय इसपर लॉगिन किया तो तकनीकी खराबी को वजह बताते हुए काम करना बंद कर दिया था। हालांकि थोड़ी देर के बाद वेबसाइट ने अब फिर से काम करना शुरू कर दिया है। 

यह एक संयोग ही है कि एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को अपने यूजर्स की जानकारी की चोरी और उसके गलत ढंग से इस्तेमाल के आरोप में दुनियाभर में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इसके लिए माफी भी मांगी है, अब दूसरी तरफ अब ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया है। बुधवार 21 मार्च को ट्विटर का स्थापना दिवस भी था और स्थापना दिवस के अगले ही दिन इसमें आई तकनीकी खराबी की वजह से इसके इस्तेमाल करने वाले भी असहज महसूस कर रहे हैं। 

Latest Business News