अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ा तो भारत पर पड़ सकता है असर: ASSOCHAM
अमेरिका द्वारा उठाये जा रहे कदमों से सीधे भारत पर कोई असर नहीं होगा लेकिन इसका कुल मिलाकर कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम (ASSOCJAM) ने आज कहा कि यदि अमेरिका और चीन की वजह से वैश्विक व्यापार युद्ध आगे खिंचता है और इसका फैलाव हुआ तो इसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था विशेषकर निर्यात पर पड़ सकता है। एसोचैम ने दिल्ली में जारी वक्तव्य में कहा कि दुनिया के देशों में शुल्क युद्ध आगे चलकर पूरी तरह से वैश्विक व्यापार युद्ध में तब्दील हो जाता है तो, इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक असर पड़ सकता है। इससे देश का निर्यात प्रभावित होगा, चालू खाता घाटे पर दबाव बढ़ेगा और सकल घरेलू उत्पाद( GDP) की वृद्धि गति धीमी पड़ सकती है।
संगठन ने कहा कि अमेरिका द्वारा उठाये जा रहे कदमों से सीधे भारत पर कोई असर नहीं होगा लेकिन इसका कुल मिलाकर कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उसने कहा कि भारत अपने आयात पर प्रतिक्रियात्मक कदम उठाने का निर्णय लेता है तो भी हमारा निर्यात अधिक प्रभावित होगा क्योंकि विदेशी मुद्रा विनिमय की दरों में घटबढ़ तेज होगी।
-
अगर नहीं होता विश्व व्यापार संगठन, तो दुनिया में शुरू हो गया होता व्यापार युद्ध
-
आईएमएफ प्रमुख ने किया आगाह, जल्द दुनिया भर में छिड़ सकता है व्यापार युद्ध
-
चीन ने किया अमेरिका पर पलटवार, 100 से अधिक अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया जाएगा आयात शुल्क
-
ट्रेड वॉर की आशंका से शेयर बाजार डरा, निफ्टी 10 हजार से नीचे और सेंसेक्स 400 अंक गिरकर हुआ बंद
एसोचैम ने सरकार को वैकल्पिक योजना बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इसमें मुख्य व्यापारिक भागीदारों के साथ द्विपक्षीय व्यापारको और खुला बनाया जाना होना चाहिए ताकि देश को संरक्षणवादी उपायों के प्रभाव से बचाया जा सके। इसमें आगे कहागया है कि यदि बाजार का विश्वास कमजोर हुआ तो पोर्टफोलियो निवेशक निकासी करने लगेंगे जिसका डालर दरों पर दबाव बढ़ सकता है।
More From Business
-
अगर नहीं होता विश्व व्यापार संगठन, तो दुनिया में शुरू हो गया होता व्यापार युद्ध
-
आईएमएफ प्रमुख ने किया आगाह, जल्द दुनिया भर में छिड़ सकता है व्यापार युद्ध
-
चीन ने किया अमेरिका पर पलटवार, 100 से अधिक अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया जाएगा आयात शुल्क
-
ट्रेड वॉर की आशंका से शेयर बाजार डरा, निफ्टी 10 हजार से नीचे और सेंसेक्स 400 अंक गिरकर हुआ बंद