Hindi News पैसा बिज़नेस टाइटन का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए के पार, सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचा शेयर भाव

टाइटन का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए के पार, सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचा शेयर भाव

8,62,410.99 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

titan company- India TV Paisa Image Source : TITAN COMPANY titan company

नई दिल्ली। टाटा समूह की घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) गुरुवार को एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया। कंपनी के शेयरों में उछाल से उसका बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा है।

दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 1.85 प्रतिशत बढ़कर 1,135 रुपए तक पहुंच गया। अंत में यह 1.39 प्रतिशत के लाभ से 1,129.75 रुपए पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी का शेयर 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,134.25 रुपए पर पहुंच गया। शेयर मूल्य में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,371.64 करोड़ रुपए बढ़कर 1,00,297.64 करोड़ रुपए रहा। 

बीएसई पर मार्केट वैल्‍यू के आधार पर टॉप कंपनियों की लिस्‍ट में टाइटन का स्‍थान 30वें नंबर पर है। 8,62,410.99 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस का नंबर है, इसका मार्केट कैप 7,50,645.80 करोड़ रुपए है। कंपनियों के मार्केट कैप में शेयर भाव में बदलाव के कारण दैनिक आधार पर बदलाव आता है।

Latest Business News