A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST लक्ष्य में बदलावों को लेकर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कसा तंज

GST लक्ष्य में बदलावों को लेकर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कसा तंज

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को GST के घोषित लक्ष्यों में किए गए बदलाव को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

Till yesterday, one slab GST was stupid, today it is a great idea: P. Chidambaram | PTI File- India TV Paisa Till yesterday, one slab GST was stupid, today it is a great idea: P. Chidambaram | PTI File

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के घोषित लक्ष्यों में किए गए बदलाव को लेकर सरकार पर तंज कसा है। चिदंबरम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘कल तक जीएसटी की एकल मानक दर एक बेवकूफाना विचार था। कल से यह सरकार का घोषित लक्ष्य है। कल तक जीएसटी की उच्चतम दर 18 फीसदी अव्यवहारिक थी। कल से कांग्रेस पार्टी की 18 फीसदी उच्चतम दर की वास्तविक मांग सरकार का घोषित लक्ष्य हो गई है।’

उन्होंने कहा, ‘कल तक, मुख्य आर्थिक सलाहकार की मानक दर को 15 फीसदी करने की आरएनआर रिपोर्ट कूड़ेदान में थी। कल इसे निकाला गया और विदेश मंत्री की मेज पर पेश किया गया और तुरंत स्वीकार कर लिया गया।’ पूर्व वित्त मंत्री ने ये ट्वीट वित्त मंत्री अरुण जेटली के सोमवार को यह संकेत देने के दो दिनों बाद ही किए हैं कि देश में अंतत: जीएसटी की मानक दर एक ही हो सकती है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही लग्जरी और 'सिन गुड्स' को छोड़कर अन्य सभी वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी स्लैब खत्म किया जा सकता है।


उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा कि मानक दर 12 से 18 फीसदी के बीच हो सकती है। जेटली का GST ब्लॉग तीन हिंदी भाषी राज्यों - छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणाम आने के एक पखवाड़े के बाद आया है। 2019 के आम चुनाव से कुछ महीनों पहले आए ये चुनाव परिणाम केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नहीं रहे थे।

Latest Business News