A
Hindi News पैसा बिज़नेस आधार के जरिए अब आप मिनिटों में खोल पाएंगे बैंक अकाउंट, आसान हुए ये सभी काम

आधार के जरिए अब आप मिनिटों में खोल पाएंगे बैंक अकाउंट, आसान हुए ये सभी काम

अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है तो अब आप कई काम मिनटो में कर सकेंगे और इसके लिए और किसी डॉक्‍युमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आधार के जरिए अब आप मिनिटों में खोल पाएंगे बैंक अकाउंट, आसान हुए ये सभी काम- India TV Paisa आधार के जरिए अब आप मिनिटों में खोल पाएंगे बैंक अकाउंट, आसान हुए ये सभी काम

नई दिल्‍ली। अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है तो अब आप कई काम मिनटो में कर सकेंगे और इसके लिए और किसी डॉक्‍युमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल आधार को कानूनी मान्‍यता मिल गई है। इससे अब बैंक और न्यू पेंशन सिस्टम में अकाउंट खुलवाना बेहद आसान हो गया है। साथ ही, म्युुचुअल फंड्स और इन्श्योरेंस पॉलिसी के लिए भी बस अब आपका आधार ही काफी है।

करें डिजिटल लॉकर का इस्‍तेमाल

  • आधार का यूज करते हुए आप अपने सभी डॉक्‍युमेंट्स डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं। आप डिजिटल लॉकर को कहीं भी एक्‍सेस कर सकते हैं और इससे डॉक्‍युमेंट्स खोने का खतरा भी नहीं रहेगा।
  • अपने मोबाइल नंबर और मिले ओटीपी से digilocekr.gov.in पर रजिस्‍टर करें। इसके बाद अपना आधार नंबर एंटर करें।
  • अपना डॉक्‍युमेंट अपलोड करके स्‍टोर और शेयर करें।

अगर आधार कार्ड में हो गई है कोई गलती तो ऐसे करें घर बैठे सही

Aadhaar card 1 gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

अब चंद मिनिट में खुल जाएगा बैंक अकाउंट

  • बैंक आधार को आईडेंटिटी और ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर स्‍वीकार करते हैं।
  • अगर आपके पास आधार है तो आपको अलग से आईडेंटिटी प्रूफ ओर ऐड्रेस पूफ नहीं देना होगा।
  • ऐसे में आप मिनटों में बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (एनपीएस) अकाउंट खोलना भी हुआ आसान

  • अगर आपके पास आधार है तो आप मिनटो में अपना एनपीएस अकाउंट खोल सकते है।
  • आपका आधार केवाईसी प्रूफ के तौर पर काम करेगा।
  • केवाईसी नॉर्म्‍स पूरा करने के लिए आपको किसी और डॉक्‍युमेंट की जरूरत नहीं होगी।
  • एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए आपको enps.ndls.com लॉग ऑन करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आप नेट बैंकिंग करते हों और इसके लिए ईमेल आईडी, मोबाइन नंबर, आधार या पैन की जरूरत होगी।
  • आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर वैलिडेशन के लिए ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपको पीआरएएन अलॉट किया जाएगा।

ऑनलाइन करें म्‍युचुअल फंड में निवेश 

  • अगर आपके पास आधार है तो म्‍युचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं भले ही आपके आपका पैन केवाईसी नॉर्म्‍स को पूरा न करता हो।
  • केवाईसी रजिस्‍ट्रेशन एजेंसी पोर्टल पर जाएं। पैन, असेट मैनेजमेंट कंपनी का नाम, बैंक अकाउंट की डिटेल दें।
  • अब अपना आधार और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर मुहैया कराएं। मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आधार आथेंटिकेशन स्‍क्रीन पर ओटीपी एंटर करें।
  • सेल्‍फ अटेस्‍टेड ई आधार की कॉपी अपलोड करें और प्रॉसेस को कंप्लिट करने के लिए इंस्‍ट्रक्‍शन फॉलो करें।

खरीदें इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी

  • अगर आपके पास आधार है तो आपको केवाईसी डॉक्‍युमेंट्स स‍बमिट करने की जरूरत नहीं है।
  • आप ऑनलाइन इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी खरीदने के लि बीमा कंपनी के पोर्टल पर जाएं।
  • इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी सेलेक्‍ट कर मांगी गई जानकारी भरें।
  • आधार नंबर एंटर करते हुए आपको पता चलेगा कि आपकी कई पर्सनल इन्‍फॉर्मेशन अपने आप आ गईं हैं।
  • अब आप केवाईसी डॉक्‍युमेंट्स सबमिट किए बिना ही इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं।

Latest Business News