A
Hindi News पैसा बिज़नेस UAV, रडार की आपूर्ति के लिए थेल्स की निगाह भारत पर, मांग में तेजी का उठाना चाहती है फायदा

UAV, रडार की आपूर्ति के लिए थेल्स की निगाह भारत पर, मांग में तेजी का उठाना चाहती है फायदा

वैमानिकी, परिवहन, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी थेल्स की निगाह UAV प्रणाली तथा रडार की आपूर्ति के लिए भारत पर है।

UAV, रडार की आपूर्ति के लिए थेल्स की निगाह भारत पर, मांग में तेजी का उठाना चाहती है फायदा- India TV Paisa UAV, रडार की आपूर्ति के लिए थेल्स की निगाह भारत पर, मांग में तेजी का उठाना चाहती है फायदा

पेरिस वैमानिकी, परिवहन, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी थेल्स की निगाह मानवरहित हवाई वाहन (UAV) प्रणाली तथा रडार की आपूर्ति के लिए भारत पर है। भारत में इनकी मांग में तेजी के मद्देनजर कंपनी की भारत में अपने भागीदारों से बातचीत चल रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने फ्रांस के ब्रेटिग्गी और रोएन की सुविधाओं पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत को करीब 200 UAV की जरूरत है, थेल्स की इसके लिए बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें : Air India को पूरी तरह बेचने के पक्ष में सरकार, वित्त मंत्री ने गिनाए निजीकरण के कारण

थेल्स के उपाध्यक्ष मार्केटिंग और इंटेलिजेंस थाइबॉल्ट ट्रैन्कार्ट ने कहा कि,

हमारी कुछ भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। हम देखेंगे कि क्या हो सकता है।

उन्‍होंने कहा कि हमने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी बीईएल-थेल्स सिस्टम्स लि. (BTSL) की स्थापना की है जो तोपों और मिसाइल प्रणाली के लिए के अग्नि नियंत्रक रडार का विकास कर रही है। ट्रैन्कार्ट ने कहा, हम स्थानीय स्तर पर कुछ रडार बना रहे हैं और उसकी कुछ जानकारी भारतीय बाजार के लाभ के लिए स्थानांतरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :जल्‍द लागू होगा देश में सभी के लिए यूनीवर्सल मिनिमम वेज कानून, सरकार की मानसून सत्र में पेश करने की तैयारी

Latest Business News