A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोयाबीन रकबे में ठहराव के संकेत, देश में 110 लाख हेक्टेयर में बुआई का अनुमान

सोयाबीन रकबे में ठहराव के संकेत, देश में 110 लाख हेक्टेयर में बुआई का अनुमान

एक प्रमुख औद्योगिक संगठन का कहना है कि मॉनसून की बारिश के बाद शुरू होने वाले खरीफ सत्र के दौरान करीब 110 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई हो सकती है।

सोयाबीन रकबे में ठहराव के संकेत, देश में 110 लाख हेक्टेयर में बुआई का अनुमान- India TV Paisa सोयाबीन रकबे में ठहराव के संकेत, देश में 110 लाख हेक्टेयर में बुआई का अनुमान

इंदौर। देश में सोयाबीन के रकबे में ठहराव के संकेत मिल रहे हैं। एक प्रमुख औद्योगिक संगठन का कहना है कि मॉनसून की बारिश के बाद शुरू होने वाले खरीफ सत्र के दौरान करीब 110 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई हो सकती है। पिछले सत्र में भी लगभग इतने ही क्षेत्र में सोयाबीन बोया गया था।

सोयाबीन बुआई की पूरी तस्वीर मॉनसून के आगमन के बाद ही साफ हो सकेगी। लेकिन फिलहाल हमारा अनुमान है कि आसन्न खरीफ सत्र में सोयाबीन का रकबा 110 लाख हेक्टेयर के आस-पास रह सकता है। पिछले सत्र के मुकाबले इसमें इजाफे की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आती। उन्होंने बताया कि देश के सबसे बडे़ सोयाबीन उत्पादक मध्यप्रदेश में इस बार किसान खरीफ सत्र की बुआई के मामले में सोयाबीन के मुकाबले दलहनों को तरजीह दे सकते हैं। इसकी वजह यह है कि पिछले खरीफ सत्र में सूबे के किसानों को दलहनों के ज्यादा अच्छे भाव मिले थे।

यह भी पढ़ें- राशन की दुकानों का होगा मॉर्डनाइजेशन, केंद्र ने राज्‍यों से की कालाबाजारी रोकने की अपील

पाठक ने बताया, मध्यप्रदेश में पिछले तीन खरीफ सत्रों के दौरान बुआई के बाद पर्याप्त बारिश न होने से या फसल पकते वक्त बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि के कारण सोयाबीन उत्पादक किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ा था। सूबे में सोयाबीन बुआई पर इस कारक का भी असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2015 में मध्यप्रदेश में 56.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई की गई थी।

पाठक ने हालांकि उम्मीद जताई कि इस बार मॉनूसन अच्छा रहने पर महाराष्ट्र में सोयाबीन का रकबा बढ़ सकता है। देश के दूसरे सबसे बडे़ सोयाबीन उत्पादक राज्य में पिछले खरीफ सत्र के दौरान 35.85 लाख हेक्टेयर में इस तिलहन फसल की बुआई हुई थी। सोपा के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 के खरीफ सत्र में देश में 110.65 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन बोया गया और इस तिलहन की पैदावार 69.29 लाख टन होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- Positive but Negative: 18 महीने बाद शून्य से ऊपर निकलकर थोक महंगाई दर हुई 0.34 फीसदी, दाल-सब्‍जी से लेकर चीनी तक सब महंगे

Latest Business News