Hindi News पैसा बिज़नेस सिंह बंधुओं के बीच हुआ समझौता? मालविंदर के खिलाफ NCLT में दायर याचिका वापस लेंगे शिवेंदर

सिंह बंधुओं के बीच हुआ समझौता? मालविंदर के खिलाफ NCLT में दायर याचिका वापस लेंगे शिवेंदर

शिविंदर ने इस बारे में NCLT में आवेदन किया है

Shivender to withdraw NCLT petition against Malvinder- India TV Paisa Shivender to withdraw NCLT petition against Malvinder

नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में अपने बड़े भाई मालविंदर सिंह तथा रेलिगेयर के पूर्व प्रमुख सुनील गोधवानी के खिलाफ याचिका वापस लेने जा रहे हैं। शिविंदर ने इस बारे में NCLT में आवेदन किया है। 

शिविंदर ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उनके बड़े भाई तथा गोधवानी की गतिविधियों की वजह से कंपनियों तथा उनके शेयरधारकों का हित प्रभावित हुआ है। शिविंदर मोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने NCLT में दायर याचिका को वापस लेने का आवेदन कर दिया है। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू की गई है। यदि इससे बात नहीं बनती है तो उनके पास अपील दोबारा दायर करने का विकल्प होगा।

Latest Business News