A
Hindi News पैसा बिज़नेस सर्विसेज सेक्‍टर पीएमआई में मामूली सुधार, लगातार दूसरे महीने रहा 50 के नीचे

सर्विसेज सेक्‍टर पीएमआई में मामूली सुधार, लगातार दूसरे महीने रहा 50 के नीचे

निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अगस्त में मामूली तौर पर सुधरकर 47.5 रहा है जो जुलाई में 45.9 था।

सर्विसेज सेक्‍टर पीएमआई में मामूली सुधार, लगातार दूसरे महीने रहा 50 के नीचे- India TV Paisa सर्विसेज सेक्‍टर पीएमआई में मामूली सुधार, लगातार दूसरे महीने रहा 50 के नीचे

नई दिल्ली भारत में सर्विस सेक्‍टर अगस्त के महीने में लगातार दूसरे महीने संकुचन से गुजर रहा है क्योंकि वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने से कारोबारी गतिविधियां और नए ऑर्डर प्रभावित हुए हैं। निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अगस्त में मामूली तौर पर सुधरकर 47.5 रहा है जो जुलाई में 45.9 था। यह लगातार दूसरा महीना है जब सर्विस सेक्‍टर में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : कार खरीदने पर भारी डिस्काउंट, मारुति 35,000 और हुंडई दे रही है 50,000 रुपए की छूट, महिंद्रा का भी ऑफर

पीएमआई इंडेक्स का 50 से नीचे रहना संकुचन और इससे ऊपर रहना वृद्धि को इंगित करता है। इस रपट की लेखिका और आईएचएस मार्किट पर प्रधान अर्थशास्त्री पॉलीयाना डी लीमा ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि अगस्त में सेवा क्षेत्र ने निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नीचे खींचने का काम किया है। विनिर्माण उत्पादन में वृद्धि के चलते सेवा क्षेत्र की कारोबारी गतिविधि में कमी आई है।

यह भी पढ़ें : मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ बक्शी की अवमानना याचिकाओं पर एनसीएलटी आज सुनाएगा फैसला

Latest Business News