A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन पॉवेल की नियुक्ति पर अमेरिकी सीनेट की मुहर

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन पॉवेल की नियुक्ति पर अमेरिकी सीनेट की मुहर

जेरोम एच. पॉवेल मौजूदा चेयरमैन जेनेट येलेन का स्थान लेंगे। जेनेट का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है

Jerome Powell- India TV Paisa Senate Confirms Jerome Powell As New Federal Reserve Chair

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को जेरोम एच. पॉवेल की फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति को हरी झंडी दे दी। उल्लेखनीय है कि फेडरल रिजर्व की नीतियों का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर सीधे प्रभाव पड़ता है। इस लिहाज से यह दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण पद है। नए चेयरमैन जेनेट येलेन का स्थान लेंगे। जेनेट का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है।

पॉवेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट में 84-12 मतों से मंजूरी दे दी गई। पॉवेल मौजूदा समय में एक फेडरल गर्वनर हैं और वह एक वित्तीय कंपनी के पूर्ण कार्यकारी रह चुके हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि वह फेडरल रिजर्व में जेनेट की नीतियों को ही जारी रखेंगे। वॉलस्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार पॉवेल को विरासत में एक आगे बढ़रीही अर्थव्यवस्था मिली है जिसे श्रम बाजार और मजबूत वैश्विक वृद्धि का सहारा मिल रहा है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार पॉवेल को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी संभालनी है जिसमें बेरोजगारी की दर 4.1% है, नौकरियों में वृद्धि स्थिर है और मुद्रास्फीति फेडरल रिजर्व के लक्ष्यों से नीचे बनी हुई है।

Latest Business News