A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI ने बदले 1,300 शाखाओं के नाम और IFSC कोड, किसी को पैसे ट्रांसफर करने से पहले कर लें तस्‍दीक

SBI ने बदले 1,300 शाखाओं के नाम और IFSC कोड, किसी को पैसे ट्रांसफर करने से पहले कर लें तस्‍दीक

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देशभर में करीब 1,300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड में परिवर्तन किया है।

SBI- India TV Paisa SBI

नई दिल्ली भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देशभर में करीब 1,300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड में परिवर्तन किया है। बैंक ने ऐसा उसके छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय होने के बाद किया है। बैंक ने इन शाखाओं के नए नाम और नए आईएफएससी कोड की सूची जारी की है। कुल 1,295 शाखाओं के नाम में यह परिवर्तन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसबीआई के छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय एक अप्रैल 2017 से प्रभावी है।

बैंक ने जो सूची जारी की है उनमें इन शाखाओं के पुराने नाम और आईएफएससी कोड का भी जिक्र किया गया है। SBI की शाखाओं के नए नाम और IFSC कोड देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Business News