A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार 5वें दिन मजबूत हुआ रुपया, 26 पैसे सुधरकर 10 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर 71.67 पर हुआ बंद

लगातार 5वें दिन मजबूत हुआ रुपया, 26 पैसे सुधरकर 10 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर 71.67 पर हुआ बंद

सोमवार को रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 10 हफ्ते के उच्च स्तर 71.67 पर बंद हुआ।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। सोमवार को रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 10 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर 71.67 पर बंद हुआ। आरबीआई बोर्ड मीटिंग के बीच विदेशी निवेश का प्रवाह लगातार बने रहने की वजह से लगातार पांचवें दिन रुपए में मजबूती दर्ज की गई है। 13 नवंबर से लेकर अब तक रुपए में 1.68 प्रतिशत की मजबूती आ चुकी है और यह केवल 5 दिनों में ही 10 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार भी आज लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका-चीन के बीच व्‍यापार युद्ध के नरम पड़ने की खबरों के बीच अन्‍य उभरती मुद्राओं में भी आज सुधार देखा गया। हालांकि अन्‍य उभरती मुद्राओं के तुलना में रुपए ने बेहतर प्रदर्शन किया।

सोमवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 1100 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस महीने विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार में अबतक 8,285 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपए 9 पैसे गिरकर 72.02 रुपए प्रति डॉलर के स्‍तर पर खुला। हालांकि वैश्विक बाजार में अन्‍य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती के साथ खुलने ने  रुपए में गिरावट को थाम लिया।  

Latest Business News