A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के कमजोर होने से रुपया हुआ मजबूत, 40 पैसे की तेजी के साथ 69.95 पर हुआ बंद

डॉलर के कमजोर होने से रुपया हुआ मजबूत, 40 पैसे की तेजी के साथ 69.95 पर हुआ बंद

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से यहां भी अमेरिकी मुद्रा में नरमी रही और डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 69.95 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से यहां भी अमेरिकी मुद्रा में नरमी रही और डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 69.95 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहने से भी घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला है। विश्लेषकों का मानना है कि कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ने और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से घरेलू मुद्रा को प्रोत्साहन मिला। 

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया 70.05 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला। पिछले दिन यह 70.35 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया 70.12 से लेकर 69.89 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में रहा और अंत में 69.95 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। इस प्रकार पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले इसमें 40 पैसे यानी 0.57 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का यह गत 20 दिसंबर के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। तब रुपए की विनिमय दर 69.70 रुपए प्रति डॉलर पर थी। अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप पड़ने से बढ़ी अनिश्चितता, वैश्विक वृद्धि की गति कमजोर पड़ने, बाजार में उतार-चढ़ाव रहने तथा अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर आशंका फिर से बढ़ने के कारण प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर पड़ा है। 

फाइनेंसियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने आज के कारोबार में डॉलर-रुपया संदर्भ दर 69.9786 रुपए प्रति डॉलर और यूरो के लिए 80.1805 रुपए प्रति यूरो तय की थी। इसी प्रकार ब्रिटेन पौंड के समक्ष रुपए की संदर्भ दर 88.6564 रुपए और प्रति 100 जापानी येन के लिए 63.28 रुपए की संदर्भ दर तय की गई। 

Latest Business News