A
Hindi News पैसा बिज़नेस शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटा, डॉलर के मुकाबले 70.89 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटा, डॉलर के मुकाबले 70.89 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 70.89 के स्तर पर खुला।

rupee- India TV Paisa Image Source : RUPEE rupee

मुंबई। शुरुआती कारोबार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 70.89 के स्तर पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपए में गिरावट देखी गई है। लेकिन घरेलू शेयर बाजारों की बेहतर शुरुआत से यह गिरावट थम गई। 

मंगलवार को निर्यातकों की बिकवाली बढ़ने और कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे के सुधार के साथ 70.79 पर बंद हुआ था। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.88 पर खुला और बाद में यह 70.89 पर पहुंच गया।

मंगलवार को आंशिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 811.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 31.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की। बीएसई सेंसेक्‍स लगातार तीसरे दिन सकारात्‍मक दायरे में खुला और इसके शुरआती कारोबार में 200 अंकों की बढ़त देखी गई। एनएसई निफ्टी भी 35.20 अंक की तेजी के साथ 10,725.60 अंक पर कारोबार करते देखा गया।

Latest Business News