A
Hindi News पैसा बिज़नेस डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ रुपया दो सप्ताह के न्‍यूनतम स्तर पर बंद

डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ रुपया दो सप्ताह के न्‍यूनतम स्तर पर बंद

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि करने तथा आगे के लिए ग्रोथ की संभावना कायम रखने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपए को करारा झटका लगा।

डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ रुपया दो सप्ताह के न्‍यूनतम स्तर पर बंद- India TV Paisa डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ रुपया दो सप्ताह के न्‍यूनतम स्तर पर बंद

नई दिल्‍ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि करने तथा आगे के लिए ग्रोथ की संभावना कायम रखने के बाद रुपए को करारा झटका लगा और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 23 पैसे की भारी गिरावट दर्शाता हुआ 64.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 30 मई के बाद रुपया अब तक के सबसे न्‍यूनतम स्‍तर पर बंद हुआ है। 30 मई को यह 64.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर वृद्धि और इस वर्ष आगे भी एक और वृद्धि की संभावनाओं के बीच मुद्रा व्यापारी सतर्क हो गये और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार की धारणा में उथल-पुथल रही। विदेशों में डॉलर में मजबूती के साथ पूंजी की सतत निकासी ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार की धारणा और प्रभावित हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आरंभिक डॉलर बिकवाली के कारण रुपया 64.26 रुपए प्रति डॉलर के उच्‍च स्‍तर पर खुला तथा बाद में 64.24 रुपए प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल के बाद अब CNG के दाम भी होंगे रोजाना तय, कंपनियां कर रही नई योजना पर तेजी से काम

कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के दौरान आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण रुपए का आरंभिक लाभ कम गया और देर दोपहर के कारोबार में 64.54 रुपए प्रति डॉलर के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया। अंत में यह 23 पैसे या 0.36 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 64.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल रूपये में तीन पैसे की मामूली तेजी आई थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें तेजी आई।

Latest Business News