Hindi News पैसा बिज़नेस जियो के दम पर रिलायंस इंडस्ट्री हुई मालामाल, एक ही दिन में 27000 करोड़ की कमाई

जियो के दम पर रिलायंस इंडस्ट्री हुई मालामाल, एक ही दिन में 27000 करोड़ की कमाई

आज रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर अपनी नई रिकॉर्ड ऊंचाई 972 तक पहुंच गया है जिस वजह से कंपनी की मार्केट कैप भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई यानि 6.15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है

Reliance Industry- India TV Paisa Reliance Industry Market Cap rose Rs 27K on Jio performance, रिलायंस इंडस्ट्री की संपत्ति 27000 करोड़ बढ़ गई

नई दिल्ली। रिलायंस जियो एक तरफ अपने ग्राहकों को सस्ते में टेलिकॉम सेवाएं तो दे ही रही है साथ में अपनी पेरेंट कंपनी रिलायंस इडस्ट्री को दमदार मुनाफा भी दे रही है। पिछले हफ्ते रिलायंस जियो की कमाई के आंकड़ों के बाद आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है जिस वजह से रिलायंस इंडस्ट्री की मार्केट कैप में सिर्फ 1 ही दिन में लगभग 27000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।

ऐसे बढ़ी रिलायंस की संपत्ति

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 629 रुपए के स्तर पर था और उस दिन कंपनी की मार्केट कैप 5.88 लाख करोड़ रुपए के करीब दर्ज की गई थी लेकिन रिलायंस जियो के शानदार नतीजों के दम पर आज रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर अपनी नई रिकॉर्ड ऊंचाई 972 तक पहुंच गया है जिस वजह से कंपनी की मार्केट कैप भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई यानि 6.15 लाख करोड़ रुपए तक  पहुंच गई है।

रिलायंस इंडस्ट्री की कमाई

रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से जारी किए गए दिसंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक जियो ने दिसंबर तिमाही में 504 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी के मुताबिक दिसंबर में उसके उपभोक्ताओं की संख्या 16 करोड़ के पार पहुंच गई है। रिलायंस इंडस्ट्री के नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 25.1 प्रतिशत बढ़कर 9423 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। अप्रैल 2017 से दिसंबर 2017 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री ने कुल 26,460 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। 

Latest Business News