Hindi News पैसा बिज़नेस RIL ने पहली तिमाही में कमाया 9,459 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा, जियो को हुआ 612 करोड़ का लाभ

RIL ने पहली तिमाही में कमाया 9,459 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा, जियो को हुआ 612 करोड़ का लाभ

तेल से लेकर टेलीकॉम क्षेत्र में अग्रणी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने शुक्रवार को जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि कंपनी का शुद्ध लाभ 3.85 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपए रहा।

mukesh ambani- India TV Paisa Image Source : MUKESH AMBANI mukesh ambani

नई दिल्‍ली। तेल से लेकर टेलीकॉम क्षेत्र में अग्रणी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने शुक्रवार को जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि कंपनी का शुद्ध लाभ 3.85 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 9,108 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। परिचालन से समेकित आय 46.98 प्रतिशत बढ़कर 1,33,069 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 90,537 करोड़ रुपए रही थी।

परिणामों पर बोलते हुए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे पेट्रोकेमिकल बिजनेस ने मजबूत वॉल्‍यूम के साथ रिकॉर्ड एबिटडा कमाया है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का ग्रॉस रेवेन्‍यू मार्जिन 10.5 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 11.90 डॉलर प्रति बैरल था। रिफाइनिंग और मार्केटिंग सेगमेंट से जून तिमाही की आय सालाना आधार पर 42.9 प्रतिशत बढ़कर 95,848 करोड़ रुपए रही, जबकि इनका एबिट 16.8 प्रतिशत घटकर सालाना आधार पर 5,315 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस ग्रुप की नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में अच्‍छा प्रदर्शन किया। कंपनी को 612 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इससे पहले वित्‍त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी ने पहली बार 510 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया था। जियो का एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (एआरपीयू) घटकर 134.50 रुपए प्रति सब्‍सक्राइबर प्रति माह हो गया, जो इससे पिछली तिमाही में 137 रुपए था।

रिलायंस जियो का एबिटडा 16.80 प्रतिशत बढ़कर तिमाही आधार पर 3,147 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पहले मार्च तिमाही में 2,694 करोड़ रुपए था। तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटडा मार्जिन भी 1.01 प्रतिशत बढ़कर 38.80 प्रतिशत रहा, जो इससे पहले तिमाही में 37.80 प्रतिशत था।

Latest Business News